BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 26 जनवरी, 2009 को 12:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कोरस में 3500 नौकरियों में कटौती
कोरस

टाटा स्टील की सहायक कंपनी कोरस ने दुनियाभर में अपने 3500 कर्मचारियों को नौकरी से हटाने की घोषणा की है. इनमें सिर्फ़ ब्रिटेन में 2500 लोगों की नौकरी जा रही है.

आर्थिक मंदी के कारण दुनियाभर की स्टील कंपनियों की स्थिति ख़राब है और मांग में काफ़ी गिरावट आई है. दुनियाभर में कोरस के 42 हज़ार कर्मचारी हैं, जिनमें से 24 हज़ार सिर्फ़ ब्रिटेन में हैं.

कोरस का कहना है कि साउथ वेल्स में न्यूपोर्ट के निकट लानवर्न संयंत्र में फ़िलहाल काम रोका जा रहा है जबकि टीसाइड प्लांट के ज़्यादातर शेयरों को बेचने की कोशिश की जा रही है.

कंपनी का ये भी कहना है कि वह ये कोशिश करेगी कि स्वैच्छिक रूप से नौकरी छोड़ने की प्रक्रिया के तहत कुछ नौकरियाँ बचाई जा सके.

'ज़रूरी क़दम'

कोरस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फिलिपे वारिन ने बताया, "जिन बदलावों का हमने प्रस्ताव रखा है, उन पर सावधानीपूर्वक विचार किया गया है. कंपनी के कामकाज के भविष्य के लिए ये ज़रूरी हैं."

 हम ये समझते हैं कि कोरस समस्याओं का सामना कर रही है. लेकिन मौजूदा मंदी से पहले कंपनी को बहुत मुनाफ़ा हो रहा था. हमारे सदस्यों ने अच्छे और बुरे समय में कोरस का साथ दिया है. अब वे यह चाहते हैं कि कोरस उनका साथ दे
डेरेक सिम्पसन, यूनियन नेता

कंपनी के कर्मचारियों को छँटनी के बारे में सोमवार सुबह जानकारी दी गई. कोरस का दावा है कि इस बदलाव से कंपनी अपने सालाना फ़ायदे में 20 करोड़ पाउंड से ज़्यादा की राशि जोड़ सकती है.

जीएमबी यूनियन के शीर्ष अधिकारी जॉन विल्सन ने कोरस के फ़ैसले को ब्रिटेन में निर्माण क्षेत्र के लिए बहुत बड़ा झटका बताया है.

तो कर्मचारियों के संगठन यूनाइट के नेता डेरेक सिम्पसन का कहना है कि उनका संगठन नौकरियों में अनिवार्य कटौती को स्वीकार नहीं करेगा.

सहयोग

उन्होंने कहा, "हम ये समझते हैं कि कोरस समस्याओं का सामना कर रही है. लेकिन मौजूदा मंदी से पहले कंपनी को बहुत मुनाफ़ा हो रहा था. हमारे सदस्यों ने अच्छे और बुरे समय में कोरस का साथ दिया है. अब वे यह चाहते हैं कि कोरस उनका साथ दे."

कोरस टाटा स्टील की सहायक कंपनी है

कार बनाने वाली, जहाज़ बनाने वाली, निर्माण और भारी इंजीनियरिंग क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों की ओर से मांग में कमी के कारण स्टील बनाने वाली कंपनियाँ प्रभावित हुई हैं.

इस कारण स्टील बनाने वाली कंपनियों को भी मांग की कमी झेलनी पड़ रही है. पिछले साल के उच्चतम स्तर के मुक़ाबले स्टील की अंतरराष्ट्रीय मांग में 40 प्रतिशत की गिरावट आई है. इस कारण कोरस को भी एक तिहाई कम ऑर्डर मिले हैं.

पिछले सितंबर के मुक़ाबले स्टील की क़ीमतों में भी 50 फ़ीसदी की गिरावट आई है.

टाटा समूह की कंपनी टाटा स्टील ने वर्ष 2007 में एंग्लो-डच स्टील कंपनी कोरस को क़रीब 12 अरब डॉलर में ख़रीदा था.

कोरस का कहना है कि स्टील बनाने वाली वह यूरोप की दूसरी बड़ी कंपनी है. हर साल कंपनी दो करोड़ टन कच्चे स्टील का उत्पादन करती है. कंपनी का सालाना राजस्व क़रीब 12 अरब पाउंड है.

अर्थव्यवस्थाआर्थिक सुर्ख़ियाँ
एक नज़र उन आर्थिक ख़बरों पर जो इस हफ़्ते सुर्खियों में रहीं.
ब्रिटेन में भी मंदी
आधिकारिक तौर पर ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में आ गई है.
ओबामाये राह नहीं आसां...
ओबामा के सामने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना बड़ी चुनौती होगी.
सिटीग्रुपसिटीग्रुप के दो टुकड़े
सिटीग्रुप के फ़ायदेमंद सेक्टर को जोखिम वाले धंधे से अलग किया जा रहा है.
आर्थिक मंदी26 लाख नौकरियाँ गईं
अमरीका में वर्ष 2008 में 26 लाख लोगों को नौकरी से निकाला गया...
अनिलसबसे ज़्यादा नुकसान..
फ़ॉर्ब्स के मुताबिक बीते साल अनिल को मंदी का सबसे ज़्यादा झटका लगा.
अर्थव्यवस्था वार्षिकीअर्थव्यवस्था 2008
मंदी से जूझ रहे वर्ष की मुख्य गतिविधियों का लेखाजोखा.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>