BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 19 जनवरी, 2009 को 14:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अब मेटास में भी धोखाधड़ी की जाँच
सत्यम
माइटस रामालिंगा राजू के परिवार से जुड़ी कंपनी है
केंद्र सरकार ने सत्यम के पूर्व चेयरमैन रामालिंगा राजू के परिवार से जुड़ी कंपनी मेटास प्रोपर्टीज़ और मेटास इन्फ़्रास्ट्रक्चर में गंभीर धोखाधड़ी की जाँच के आदेश दिए हैं.

सरकार को शक है कि इन कंपनियों और सत्यम में हुई घटनाओं के बीच कोई संबंध है.

केंद्रीय कंपनी मामलों के मंत्री प्रेमचंद गुप्ता ने नई दिल्ली में पत्रकारों को इसकी जानकारी दी.

उन्होंने कहा, "सत्यम मामले की जाँच कर रहे अधिकारियों ने यह सूचना दी है कि उन्हें मेटास प्रोपर्टीज़, मेटास इन्फ़्रास्ट्रक्चर और सत्यम में हुई घटनाओं के बीच कोई संबंध लग रहा है."

जाँच

कंपनी मामलों के मंत्री ने बताया कि इन दोनों कंपनियों से सूचना, रिकॉर्ड और दस्तावेज़ हासिल करना ज़रूरी था. अब सरकार ने गंभीर धोखाधड़ी जाँच कार्यालय (सीएफ़आईओ) को यह मामला सौंप दिया है.

 सत्यम मामले की जाँच कर रहे अधिकारियों ने यह सूचना दी है कि उन्हें मेटास प्रोपर्टीज़, मेटास इन्फ़्रास्ट्रक्चर और सत्यम में हुई घटनाओं के बीच कोई संबंध लग रहा है
प्रेमचंद गुप्ता, कंपनी मामलों के मंत्री

अब सीएफ़आईओ के जाँच अधिकारी इन दोनों कंपनियों के रिकॉर्ड और दस्तावेज़ हासिल कर सकते हैं.

इस महीने के शुरू में रामलिंगा राजू ने यह स्वीकार किया था कि कंपनी पिछले कुछ वर्षों से अपने मुनाफ़े को बढ़ा-चढ़ा कर दिखा रही है.

सीएफ़आईओ को सत्यम घोटाले की भी जाँच सौंपी गई है और उन्हें तीन महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपने को भी कहा गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>