|
राजू की ज़मानत पर फ़ैसला टला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सत्यम कंप्यूटर्स के पूर्व चेयरमैन बी रामालिंगा राजू, उनके भाई और कंपनी के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी की ज़मानत याचिकाओं पर अब सोमवार को सुनवाई होगी. हैदराबाद की एक स्थानीय अदालत में तीन अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई होनी है. रामालिंगा राजू के वकील उनकी ज़मानत के लिए पैरवी करेंगे. दूसरी ओर हैदराबाद पुलिस भी याचिका दायर कर पूछताछ के लिए राजू को हिरासत में लेने की अपील करेगी. शेयर बाज़ार की नियामक संस्था सेबी भी राजू से पूछताछ करना चाहता है. लेकिन राजू के वकील भरत कुमार ने कहा है कि वो इसका विरोध करेंगे. भरत कुमार का कहना था कि जेल में राजू को कोई रिकॉर्ड या दस्तावेज़ उपलब्ध नहीं कराया गया है, इसलिए बिना क़ानूनी सलाह दिए उनसे पूछताछ नहीं की जा सकती. बोर्ड का विस्तार भारत सरकार ने संकट में फँसी सत्यम कंप्यूटर्स के बोर्ड में तीन नए सदस्यों को शामिल किया है. बोर्ड की अहम बैठक शनिवार को होने जा रही है. उद्योग और वाणिज्य संगठन सीआईआई के तरुण दास, चार्टर्ड एकाउंटेंट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष टीएन मनोहरन और जीवन बीमा निगम के एस बालकृष्ण मैनक बोर्ड के नए सदस्य बनाए गए हैं. जीवन बीमा निगम ने सत्यम में बड़े पैमाने पर निवेश किया हुआ है. ग़ौरतलब है कि सत्यम के बही खातों में गड़बड़ियाँ स्वीकार करते हुए इसके चेयरमैन बी रामालिंगा राजू ने इस्तीफ़ा दे दिया था और वो अभी न्यायिक हिरासत में हैं. इस स्वीकारोक्ति के बाद कंपनी पर संकट के बादल मँडराने लगे थे. भारत सरकार ने कंपनी के बोर्ड को भंग कर दिया था और नया बोर्ड गठित करने की घोषणा की. इस बोर्ड में किरण कार्णिक, सी अच्युतन और दीपक पारेख पहले ही शामिल किए जा चुके हैं. एचडीएफ़सी बैंक के चेयरमैन दीपक पारेख ने बताया है कि नए बोर्ड की बैठक शनिवार को होगी. पारेख ने कहा कि कंपनी का 17 सौ करोड़ रुपए बकाया है और अभी सरकार से मदद लेने की कोई ज़रूरत नहीं है. पारेख ने बताया कि ऑडिट कंपनी केपीएमजी और डेलायट ने कंपनी की वित्तीय रिपोर्टो की दोबारा समीक्षा करने का अपना काम करना शुरू कर दिया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'सत्यम को कोई राहत पैकेज नहीं'15 जनवरी, 2009 | कारोबार प्रधानमंत्री ने 'सत्यम' की समीक्षा की13 जनवरी, 2009 | कारोबार गंभीर धोखाधड़ी विभाग करेगा जांच13 जनवरी, 2009 | कारोबार दो दिन के अंदर नई ऑडिट कंपनी: पारेख12 जनवरी, 2009 | कारोबार रामालिंगा की ज़मानत पर सुनवाई टली12 जनवरी, 2009 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||