BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 16 जनवरी, 2009 को 05:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राजू की ज़मानत पर फ़ैसला टला
राजू
राजू को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ़्तार किया था
सत्यम कंप्यूटर्स के पूर्व चेयरमैन बी रामालिंगा राजू, उनके भाई और कंपनी के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी की ज़मानत याचिकाओं पर अब सोमवार को सुनवाई होगी.

हैदराबाद की एक स्थानीय अदालत में तीन अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई होनी है.

रामालिंगा राजू के वकील उनकी ज़मानत के लिए पैरवी करेंगे. दूसरी ओर हैदराबाद पुलिस भी याचिका दायर कर पूछताछ के लिए राजू को हिरासत में लेने की अपील करेगी.

शेयर बाज़ार की नियामक संस्था सेबी भी राजू से पूछताछ करना चाहता है. लेकिन राजू के वकील भरत कुमार ने कहा है कि वो इसका विरोध करेंगे.

भरत कुमार का कहना था कि जेल में राजू को कोई रिकॉर्ड या दस्तावेज़ उपलब्ध नहीं कराया गया है, इसलिए बिना क़ानूनी सलाह दिए उनसे पूछताछ नहीं की जा सकती.

बोर्ड का विस्तार

भारत सरकार ने संकट में फँसी सत्यम कंप्यूटर्स के बोर्ड में तीन नए सदस्यों को शामिल किया है. बोर्ड की अहम बैठक शनिवार को होने जा रही है.

उद्योग और वाणिज्य संगठन सीआईआई के तरुण दास, चार्टर्ड एकाउंटेंट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष टीएन मनोहरन और जीवन बीमा निगम के एस बालकृष्ण मैनक बोर्ड के नए सदस्य बनाए गए हैं.

जीवन बीमा निगम ने सत्यम में बड़े पैमाने पर निवेश किया हुआ है.

ग़ौरतलब है कि सत्यम के बही खातों में गड़बड़ियाँ स्वीकार करते हुए इसके चेयरमैन बी रामालिंगा राजू ने इस्तीफ़ा दे दिया था और वो अभी न्यायिक हिरासत में हैं.

इस स्वीकारोक्ति के बाद कंपनी पर संकट के बादल मँडराने लगे थे. भारत सरकार ने कंपनी के बोर्ड को भंग कर दिया था और नया बोर्ड गठित करने की घोषणा की.

इस बोर्ड में किरण कार्णिक, सी अच्युतन और दीपक पारेख पहले ही शामिल किए जा चुके हैं.

एचडीएफ़सी बैंक के चेयरमैन दीपक पारेख ने बताया है कि नए बोर्ड की बैठक शनिवार को होगी.

पारेख ने कहा कि कंपनी का 17 सौ करोड़ रुपए बकाया है और अभी सरकार से मदद लेने की कोई ज़रूरत नहीं है.

पारेख ने बताया कि ऑडिट कंपनी केपीएमजी और डेलायट ने कंपनी की वित्तीय रिपोर्टो की दोबारा समीक्षा करने का अपना काम करना शुरू कर दिया है.

केंद्र मदद को तैयार
भारत सरकार ने कहा कि विवादों में घिरी सत्यम को हर संभव मदद मिलेगी.
सत्यममुसीबतों का पहाड़
सत्यम कंप्यूटर्स के ख़िलाफ़ दुनिया भर में कई मोर्चे खुल गए हैं.
बी रामालिंगा राजू कपड़े से कंप्यूटर तक
राजू ने सत्यम की स्थापना तब की जब लोग सॉफ़्टवेयर को जानते तक नहीं थे.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>