BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 12 जनवरी, 2009 को 14:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दो दिन के अंदर नई ऑडिट कंपनी: पारेख
पारेख
नए बोर्ड में किरन कार्निक, वी अच्युतन और दीपक पारेख का नाम है
सत्यम कंपनी के नव गठित बोर्ड के सदस्य दीपक पारेख ने कहा है कि सरकार जल्द ही बोर्ड में नए निदेशक नियुक्त करेगी और पूरा बोर्ड मिलकर नए चेयरमैन का चयन करेगा.

साथ ही उन्होंने कहा कि 48 घंटों के अंदर स्वतंत्र ऑडिट कंपनी नियुक्त की जाएगी.

सत्यम के तीन सदस्यीय नए बोर्ड की सोमवार को बैठक हुई जिसके बाद दीपक पारेख ने पत्रकारों से बातचीत की.

दीपक पारेख ने कहा, "नकदी संकट को सुलझाए जाने की ज़रूरत है. लेकिन अभी ये तय नहीं हुआ है कि कितना पैसा चाहिए होगा. 48 घंटों के अंदर स्वतंत्र ऑडिट फ़र्म को नियुक्त किया जाएगा."

भारत सरकार ने सत्यम कंप्यूटर्स में अनियमितताओं के ख़िलाफ कार्रवाई के बाद कंपनी को चलाने के लिए नए बोर्ड की घोषणा की थी. नए बोर्ड में किरन कार्निक, और सेबी के पूर्व सदस्य वी अच्युतन को भी शामिल किया गया है.

भरोसा हासिल करना होगा

 नकदी संकट को सुलझाए जाने की ज़रूरत है. लेकिन अभी ये तय नहीं हुआ है कि कितना पैसा चाहिए होगा. 48 घंटों के अंदर स्वतंत्र ऑडिट फ़र्म को नियुक्त किया जाएगा."
दीपक पारेख

ये पूछे जाने पर कि क्या बहुराष्ट्रीय लेखा कंपी प्राइसवॉटरहाउस कूपर के ख़िलाफ़ कानूनी क़दम उठाए जाएँगे तो दीपक पारेख ने कहा कि जाँच चल रही है और अभी इस पर टिप्पणी करना जल्दबाज़ी होगी.

पारेख ने कहा कि स्वतंत्र ऑडिट कंपनी का चयन करने के लिए बोर्ड दो कंपनियों से बात कर रहा है लेकिन उन्होंने नाम नहीं बताए.

उनका कहना था, "नए सीईओ और मुख्य वित्तीय अधिकारी को नियुक्त किए जाने की ज़रूरत है. हमारे दिमाग़ में अभी किसी उम्मीदवार का नाम नहीं है. 24 घंटे के अंदर कोई भी पद स्वीकार करना नहीं चाहता."

दीपक पारेख ने कहा कि सबसे बड़ा काम उपभोक्ताओं, कर्मचारियों और निवेशकों का भरोसा वापस हासिल करना है.

बोर्ड के सदस्य वी अच्युतन का कहना था कि बोर्ड ने कंपनी के ख़िलाफ़ किसी क़ानूनी मुकदमे को लेकर किसी तरह की छूट की माँग नहीं की है.

इस बीच सत्यम के शेयरों में सोमवार को उछाल देखा गया. सत्यम के शेयर 44 फ़ीसदी के उछाल के साथ 34.40 रुपए पर पहुँच गए.

इससे जुड़ी ख़बरें
रामालिंगा राजू जेल भेजे गए
10 जनवरी, 2009 | कारोबार
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>