|
रामालिंगा राजू जेल भेजे गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सत्यम कंप्यूटर्स के पूर्व चेयरमैन बी रामालिंगा राजू और उनके भाई रामा राजू को अदालत ने 23 जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कंपनी के ख़ाते में लगभग सात हज़ार करोड़ रूपए के घपले के मामले में हैदराबाद पुलिस ने शनिवार को बी रामालिंगा राजू और उनके भाई को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. राजू बंधुओं के वकील ने ज़मानत की अर्ज़ी दी थी लेकिन मजिस्ट्रेट ने इसे ख़ारिज करते हुए दोनों भाइयों को 23 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उन्हें चंचलगुडा जेल में रखा जाएगा. मजिस्ट्रेट ने जेल अधिकारियों को रामालिंगा राजू के स्वास्थ्य पर नज़र रखने के आदेश दिए हैं. राजू के वकील ने कहा है कि वो सोमवार को अदालत में ज़मानत के लिए फिर से अपील करेंगे. दोनों भाइयों को हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार रात गिरफ़्तार किया था जिसके बाद दोनों से लंबी पूछताछ की गई. मामला बुधवार को बी रामालिंगा राजू ने कंपनी के खाते में 7000 करोड़ रुपए से ज़्यादा के घपले की बात स्वीकारते हुए अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. शनिवार सुबह राजू की मेडिकल जाँच हुई है क्योंकि वे कुछ समय से दिल के रोग से ग्रस्त हैं. उनके वकील भरत कुमार के अनुसार राजू और उनके भाई रामा राजू से रात में पूछताछ हुई है. पुलिस का कहना है कि सत्यम कंपनी के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी वल्दामणि श्रीनिवास को भी गिरफ़्तार किया जाएगा. सरकार ने सत्यम के बोर्ड को भंग कर दिया है और उसमें सरकार की ओर से 10 निदेशक नियुक्त करने का निर्णय लिया है. पहले से तय बोर्ड की शनिवार को होने वाली बैठक अब नहीं होगी. भारत के कंपनी मामलों के मंत्री प्रेमचंद गुप्ता ने कहा है कि सत्यम का वर्तमान बोर्ड अस्तित्व में नहीं है. शनिवार को वे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात कर उन्हें पूरे मामले की जानकारी देंगे. कर्मचारी, निवेशक परेशान राज्य पुलिस ने मामले की जाँच राज्य सीआईडी की अपराध शाखा को सौंप दी है.
पुलिस ने आर्थिक अपराध के कई मामले दर्ज किए हैं जिनमें आपराधिक षडयंत्र, धोखाधड़ी और घपले के मामले शामिल हैं. इससे पहले सत्यम कंप्यूटर्स में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जाँच कर रहे भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कंपनी के पूर्व राजू को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वे पेश नहीं हुए. राजू के वकील भरत कुमार ने पत्रकारों को बताया था कि सेबी ने शुक्रवार शाम चार बजे पेश होने के लिए समन जारी किया था लेकिन ख़राब स्वास्थ्य के कारण राजू सेबी अधिकारियों के सामने पेश नहीं हो पाए. विश्व की अग्रणी सॉफ़्टवेयर कंपनी माने जाले वाली सत्यम कंप्यूटर का कारोबार अनेक देशों में फैला हुआ है और इसके 50 हज़ार से ज़्यादा कर्मचारी हैं. पूरा विवाद सामने आने के बाद भारत में शेयर बाज़ार गिरा था और फिर दुनिया भर के निवेशकों के बीच अफ़रातफ़री मच गई थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें सत्यम के ख़िलाफ़ कई मोर्चे खुले09 जनवरी, 2009 | कारोबार 'सत्यम को पटरी पर लाने की कोशिश'08 जनवरी, 2009 | कारोबार सत्यम के सच से सब सकते में07 जनवरी, 2009 | कारोबार सत्यम की सनसनीखेज़ सत्यकथा07 जनवरी, 2009 | कारोबार रामालिंगा राजू: श्रीसत्यम से सत्यम तक 07 जनवरी, 2009 | कारोबार महंगाई दर छह फ़ीसदी से कम हुई 09 जनवरी, 2009 | कारोबार हड़ताल से गैस आपूर्ति में बाधा07 जनवरी, 2009 | कारोबार 'एक करोड़ नौकरियां कम हो जाएंगी'06 जनवरी, 2009 | कारोबार इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||