|
महंगाई दर छह फ़ीसदी से कम हुई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में मुद्रा स्फ़ीति की दर गिरकर 5.91 फ़ीसदी हो गई है. पिछले 10 महीनों में यह न्यूनतम स्तर है. सरकार की ओर से जारी आँकड़ों के मुताबिक़ 27 दिसंबर को ख़त्म हुए सप्ताह में महंगाई की दर छह फ़ीसदी से भी नीचे आ गई है. प्रमुख रूप से खाद्यान्न और तैयार उत्पादों की क़ीमतों में आई गिरावट के कारण मुद्रा स्फ़ीति की दर में कमी आई है. एक सप्ताह पहले मुद्रा स्फ़ीति की दर 6.38 फ़ीसदी थी. गिरावट लेकिन एक साल पहले इसी समय ये दर 3.83 फ़ीसदी थी. पिछले साल फरवरी में महंगाई की दर 5.69 प्रतिशत तक पहुँच गई थी. नए आँकड़ों के मुताबिक़ ज्वार की क़ीमत में पाँच प्रतिशत की कमी आई है जबकि फल और सब्ज़ियाँ की सस्ती हुई हैं. इनकी क़ीमतों में तीन फ़ीसदी की कमी आई है. अंडों और बाजरे की क़ीमत में भी एक प्रतिशत की गिरावट आई है. पिछले साल अगस्त में मुद्रा स्फ़ीति की दर 12.91 फ़ीसदी के स्तर तक पहुँच गई थी. लेकिन उसके बाद से इसमें लगातार गिरावट आई है. | इससे जुड़ी ख़बरें हड़ताल से गैस आपूर्ति में बाधा07 जनवरी, 2009 | कारोबार 'एक करोड़ नौकरियां कम हो जाएंगी'06 जनवरी, 2009 | कारोबार रिज़र्व बैंक ने एक और पैकेज दिया02 जनवरी, 2009 | कारोबार अर्थव्यवस्था में जान फूँकने के लिए पैकेज02 जनवरी, 2009 | कारोबार और सस्ती होगी हवाई यात्रा01 जनवरी, 2009 | कारोबार 'सरकारी निवेश और बढ़ाने की ज़रूरत'21 दिसंबर, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||