|
सत्यम घपले में दो और गिरफ़्तारियाँ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सत्यम कंप्यूटर्स के खातों में 7800 करोड़ रुपए की हेराफेरी के सिलसिले में आंध्र प्रदेश पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ़्तार किया है. ये दोनों लोग सत्यम कंप्यूटर्स के खातों की जाँच करने वाली अंतरराष्ट्रीय एकाउंटिंग कंपनी प्राइसवाटरहाउसकूपर्स (पीडब्ल्यूसी) के वरिष्ठ अधिकारी हैं. आंध्र प्रदेश पुलिस के अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) के अतिरिक्त महानिदेशक शिवनारायना ने कहा कि एस गोपालाकृष्णन और टी श्रीनिवास को गिरफ़्तार किया गया है क्योंकि "ये दोनों लोग सत्यम कंप्यूटर्स के खातों की जाँच करने में शामिल थे". कुछ अधिकारियों का कहना है कि इन दोनों लोगों को शनिवार की शाम को विशेष अदालत में पेश किया जाएगा और वहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा. शिवनारायना का कहना है कि इन दोनों लोगों के ख़िलाफ़ भी वही अभियोग लगाए जाएँगे जो सत्यम के प्रमुख बी रामलिंगा राजू पर लगाए गए हैं. राजू के खिलाफ़ धोखाधड़ी, जालसाज़ी और आपराधिक विश्वासघात के आरोपों के तहत केस दर्ज किया गया है. सत्यम के प्रमुख राजू ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया था कि उन्होंने कंपनी के बही-खातों में भारी गड़बड़ियाँ की थीं, उन्होंने कहा कि वे अपनी ग़लती स्वीकार करते हैं, ऐसा कहते हुए उन्होंने इस्तीफ़ा देकर बाद में आत्मसमर्पण कर दिया था. राजू, उनके भाई और कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी वी श्रीनिवास को 31 जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इससे पहले सीआईडी ने पीडब्ल्यूसी के हैदराबाद स्थित दफ़्तर पर छापे मारे थे. पुलिस ने स्पष्ट किया कि पीडब्लूसी का मुख्यालय कोलकाता में है और उसकी शाखाएँ हैदराबाद और बंगलौर में हैं, गिरफ़्तार किए गए दोनों लोग कोलकाता स्थित मुख्यालय में कार्यरत थे. | इससे जुड़ी ख़बरें राजू पुलिस हिरासत में भेजे गए17 जनवरी, 2009 | कारोबार राजू की ज़मानत पर फ़ैसला टला16 जनवरी, 2009 | कारोबार 'सत्यम को कोई राहत पैकेज नहीं'15 जनवरी, 2009 | कारोबार 'सत्यम का असर भारत की छवि पर नहीं'14 जनवरी, 2009 | कारोबार सत्यम के खाते नए ऑडिटरों के हवाले14 जनवरी, 2009 | कारोबार गंभीर धोखाधड़ी विभाग करेगा जांच13 जनवरी, 2009 | कारोबार प्रधानमंत्री ने 'सत्यम' की समीक्षा की13 जनवरी, 2009 | कारोबार दो दिन के अंदर नई ऑडिट कंपनी: पारेख12 जनवरी, 2009 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||