BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 10 जनवरी, 2009 को 04:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीका: 2008 में 26 लाख की नौकरी गई
आर्थिक मंदी
अमरीका में दिसंबर में पाँच लाख 24 हज़ार लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा

अमरीका में वर्ष 2008 में 26 लाख लोगों को नौकरियों से निकाला गया है और द्वितीय विश्व युद्ध के दौर के बाद ये एक रिकॉर्ड है.

आर्थिक मंदी के इस दौर में केवल दिसंबर 2008 में ही वहाँ पाँच लाख 24 हज़ार लोगों को नौकरी से निकाला गया था.

पिछले 16 सालों में बेरोज़गारी सबसे ऊँचे स्तर पर हैं और दिसंबर में ये 7.2 प्रतिशत जा पहुँची.

ग़ौलतलब है कि ये आँकड़े उस समय सामने आए हैं जब विमान कंपनी बोइंग ने भी इस साल 4500 नौकरियाँ घटाने की घोषणा की है.

अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराब ओबामा ने कहा है कि आर्थिक स्थिति चिंताजनक है और तत्काल कार्रवाई करने की ज़रूरत है.

उनका कहना था, "स्पष्ट है कि स्थिति चिंताजनक है. स्थिति और ख़राब हो रही है और तत्काल कार्रवाई की ज़रूरत है. लगभग 800 अरब डॉलर के नए आर्थिक पैकेज पर अमरीकी कांग्रेस से चर्चा में अच्छी प्रगति हो रही है."

 स्पष्ट है कि स्थिति चिंताजनक है. स्थिति और ख़राब हो रही है और तत्काल कार्रवाई की ज़रूरत है. लगभग 800 अरब डॉलर के नए आर्थिक पैकेज पर अमरीकी कांग्रेस से चर्चा में अच्छी प्रगति हो रही है
बराक ओबामा

इन आंकड़ों के सामने आने के बाद जहाँ शेयरों की कीमत गिरी है वहीं तेल की कीमत भी एक डॉलर गिरकर 41 डॉलर प्रति बैरल हो गई है.

बोइंग में अप्रैल-जून में छंटनी

नवंबर में अमरीका में पाँच लाख 84 हज़ार नौकरियाँ गईं जबकि अक्तूबर में चार लाख 23 हज़ार नौकरियाँ गई थीं.

दिसंबर में जो नौकरियाँ घटीं उनमें से अधिकतर सर्विस सैक्टर की थीं जहाँ दो लाख 73 हज़ार लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा.

निर्माण क्षेत्र में दिसंबर में एक लाख 49 हज़ार लोगों को नौकरी से निकाला गया.

उधर बोइंग ने कहा है कि नौकरियाँ घटना के फ़ैसले से सिएटल में उसके कर्मचारी प्रभावित होंगे.

ये नौकरियाँ इस साल अप्रैल और जून के बीच जा सकती हैं.

बोइंग का कहना है कि जिन लोगों को नौकरी से निकाला जाएगा, उन्हें फ़रवरी के अंत में 60 दिन का नोटिस दिया जाएगा.

एलन ग्रीनस्पैन'ये वित्तीय सूनामी है'
अमरीकी फ़ेडरल रिज़र्व के पूर्व चेयरमैन एलन ग्रीनस्पैन का कहना है कि ऐसा संकट सदी में एक बार आता है.
विश्व बैंककम होगी विकास दर
विश्व बैंक ने इस साल विश्व अर्थव्यवस्था में मंदी छाने के संकेत दिए.
इससे जुड़ी ख़बरें
शेयर बाज़ारों में फिर गिरावट
06 फ़रवरी, 2008 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>