|
अमरीका: 2008 में 26 लाख की नौकरी गई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में वर्ष 2008 में 26 लाख लोगों को नौकरियों से निकाला गया है और द्वितीय विश्व युद्ध के दौर के बाद ये एक रिकॉर्ड है. आर्थिक मंदी के इस दौर में केवल दिसंबर 2008 में ही वहाँ पाँच लाख 24 हज़ार लोगों को नौकरी से निकाला गया था. पिछले 16 सालों में बेरोज़गारी सबसे ऊँचे स्तर पर हैं और दिसंबर में ये 7.2 प्रतिशत जा पहुँची. ग़ौलतलब है कि ये आँकड़े उस समय सामने आए हैं जब विमान कंपनी बोइंग ने भी इस साल 4500 नौकरियाँ घटाने की घोषणा की है. अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराब ओबामा ने कहा है कि आर्थिक स्थिति चिंताजनक है और तत्काल कार्रवाई करने की ज़रूरत है. उनका कहना था, "स्पष्ट है कि स्थिति चिंताजनक है. स्थिति और ख़राब हो रही है और तत्काल कार्रवाई की ज़रूरत है. लगभग 800 अरब डॉलर के नए आर्थिक पैकेज पर अमरीकी कांग्रेस से चर्चा में अच्छी प्रगति हो रही है." इन आंकड़ों के सामने आने के बाद जहाँ शेयरों की कीमत गिरी है वहीं तेल की कीमत भी एक डॉलर गिरकर 41 डॉलर प्रति बैरल हो गई है. बोइंग में अप्रैल-जून में छंटनी नवंबर में अमरीका में पाँच लाख 84 हज़ार नौकरियाँ गईं जबकि अक्तूबर में चार लाख 23 हज़ार नौकरियाँ गई थीं. दिसंबर में जो नौकरियाँ घटीं उनमें से अधिकतर सर्विस सैक्टर की थीं जहाँ दो लाख 73 हज़ार लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा. निर्माण क्षेत्र में दिसंबर में एक लाख 49 हज़ार लोगों को नौकरी से निकाला गया. उधर बोइंग ने कहा है कि नौकरियाँ घटना के फ़ैसले से सिएटल में उसके कर्मचारी प्रभावित होंगे. ये नौकरियाँ इस साल अप्रैल और जून के बीच जा सकती हैं. बोइंग का कहना है कि जिन लोगों को नौकरी से निकाला जाएगा, उन्हें फ़रवरी के अंत में 60 दिन का नोटिस दिया जाएगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें शेयर बाज़ार दो वर्षों के निचले स्तर पर23 अक्तूबर, 2008 | कारोबार बुश ने बुलाया विश्व आर्थिक सम्मेलन23 अक्तूबर, 2008 | कारोबार अमरीका मंदी के ख़तरे से मुक्त! 10 जून, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ारों में फिर गिरावट06 फ़रवरी, 2008 | कारोबार अमरीका में बेरोज़गारों की संख्या बढ़ी02 फ़रवरी, 2008 | कारोबार 'अमरीकी अर्थव्यवस्था की स्थिति ख़राब'11 जनवरी, 2008 | कारोबार कम होगी वैश्विक विकास दर : विश्व बैंक09 जनवरी, 2008 | कारोबार अमरीका में आर्थिक मंदी की आशंका04 जनवरी, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||