|
अमरीका में बेरोज़गारी रिकॉर्ड स्तर पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में बेरोज़गारी की दर जनवरी में बढ़कर 7.6 प्रतिशत हो गई है. राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस बेरोज़गारी के इस नए आंकड़े को तबाही की संज्ञा दी है. पिछले दिसंबर में बेरोज़गारी की दर 7.2 प्रतिशत थी और एक महीने में यह 0.4 प्रतिशत बढ़ गई है. अमरीका में 1992 के बाद से यह बेरोज़गारी की सबसे ऊँची दर है. अमरीका के श्रम विभाग के अनुसार जनवरी में ही ग़ैर-कृषि क्षेत्र में 5,98,000 नौकरियाँ गई हैं और फिर इसमें दिसंबर में ख़त्म हुई नौकरियों के आँकड़े भी जुड़ें हैं. इन आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि 'स्थिति इससे ज़्यादा गंभीर नहीं हो सकती है' और ये आँकड़े 'कार्रवाई की मांग' करते हैं. उन्होंने कांग्रेस से अपील की है कि वह आर्थिक पैकेज को मंज़ूरी देने में ऐसे समय में विलंब न करे जब लाखों अमरीकियों की नौकरियाँ ख़त्म हो रही हैं. आशंका से अधिक ग़ैर-कृषि क्षेत्र में रोज़गार के जो आँकड़े जारी हुए हैं उससे साफ़ संकेत मिलते हैं कि अमरीकी अर्थव्यवस्था की हालत कैसी है और इससे यह डर भी सच साबित होता दिख रहा है कि वैश्विक आर्थिक मंदी अभी जारी रहने वाली है. इस बीच श्रम विभाग ने अपने पिछले आँकड़े में संशोधन करते हुए कहा है कि दिसंबर में 5,24,000 नौकरियाँ नहीं, 5,77,000 नौकरियाँ गई थीं. दिसंबर, 2007 में शुरु हुई आर्थिक मंदी के बाद से अमरीका में अब तक 37 लोगों की नौकरी चली गई है. इनमें से लगभग आधे लोगों की नौकरी तो पिछले तीन महीनों में ही ख़त्म हुई है. विभाग के अनुसार जनवरी में उत्पादन उद्योग में 2,07,000 नौकरियाँ ख़त्म हुई जो 1982 से अब तक की एक महीने में बेरोज़गारी की सबसे बड़ी संख्या है. ऑटोमोबाइल उद्योग में नौकरियों में कटौती को इसके लिए सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है. इसी तरह निर्माण उद्योग में 1,11,000 लोगों की नौकरी गई है तो व्यवसाय में 1,21,000 लोगों का रोज़गार छिन गया है. खुदरा व्यवसाय में 45 हज़ार नौकरियाँ गई हैं. बेरोज़गारी के ये आंकड़े उन अनुमानों से कहीं अधिक हैं जिसकी आशंका जताई जा रही थी. | इससे जुड़ी ख़बरें ब्रिटेन में ब्याज दर अब एक प्रतिशत05 फ़रवरी, 2009 | कारोबार एशियाई देशों की अर्थव्यवस्था पर चिंता03 फ़रवरी, 2009 | कारोबार कई और बैंक डूब सकते हैं: ओबामा02 फ़रवरी, 2009 | कारोबार 'पाँच करोड़ लोग बेरोज़गार हो जाएँगे'28 जनवरी, 2009 | कारोबार 'बेरोज़गारी रोकने के प्रयास ज़रूरी'06 दिसंबर, 2008 | कारोबार ओबामा: 25 लाख नए रोज़गार का वादा23 नवंबर, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||