|
ओबामा: 25 लाख नए रोज़गार का वादा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि वो अपने शासनकाल के पहले दो वर्षों में 25 लाख रोज़गार के अवसर पैदा करने की कोशिश करेंगे. इंटरनेट पर अपने साप्ताहिक संबोधन में ओबामा ने कहा कि उनकी आर्थिक टीम इस योजना पर काम कर रही है और वो 20 जनवरी को शपथ लेने के बाद जल्द से जल्द इस मसौदे को मंज़ूरी दे देगें. ओबमा ने ये घोषणा ऐसे समय पर की है जब अमरीका में बेरोज़गारी तेज़ी से बढ़ रही है. इस समय अमरीका में बेरोज़गार लोगों की संख्या 54 लाख हो गई है और वर्ष 2008 में 12 लाख लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ थोने पड़े हैं. आर्थिक टीम की घोषणा बताया जाता है कि ओबामा ने फ़ेडरल बैंक के चैयरमैन टीमोथी गेथनर को अपना वित्त मंत्री बनाने का फ़ैसला किया है और सोमवार को वो अपनी पूरी आर्थिक टीम की घोषणा करेंगे. टीमोथी गेथनर का नाम आते ही अमरीकी शेयर बाज़ारों में तेज़ी देखी गई. ओबामा ने रोज़गार के अवसर बढ़ाने पर बात करते हुए कहा कि बेरोज़गारी की बढ़ती दर से साफ हो रहा है कि आर्थिक संकट बहुत ज़्यादा है. अनका कहना था," हमें ऐसे क़दम उठाने चाहिए ताकि लोग काम पर लौट सके और हमारी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सके." ओबामा का कहना था कि आर्थिक मुद्दे उनके शासन काले के पहले दो वर्षों में एक राष्ट्रीय प्रयास होगा. उनका कहना था, "नई नौकरियों की शुरुआत से अमरीकी अर्थव्यवस्था की जड़ मज़बूत होगी और इसे बढ़ने का अवसर मिलेगा." ओबामा के अनुसार उनके शासनाकल में पुराने बुनियादी ढांचों को बदला जाएगा. हालांकि ओबामा का कहना था कि इस काम के लिए पार्टी लाइन से हट कर समर्थन की आवश्यकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीका का बजट घाटा तीन गुना15 अक्तूबर, 2008 | कारोबार कैसी थी 1930 की महामंदी10 अक्तूबर, 2008 | कारोबार केंद्रीय बैंकों की कोशिश से बाज़ार संभला18 सितंबर, 2008 | कारोबार 'लघु उद्योगों के लिए माहौल बेहतर'10 सितंबर, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ारों में फिर गिरावट06 फ़रवरी, 2008 | कारोबार अमरीकी आर्थिक पैकेज को मंज़ूरी24 जनवरी, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||