|
'बेरोज़गारी रोकने के प्रयास ज़रूरी' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि देश को बेरोज़गारी के संकट से उबारने के लिए अर्थव्यवस्था में तेज़ी लाने के प्रयास तत्काल किए जाने की ज़रूरत है. उन्होंने चिंता जताई कि अगर तत्काल इस दिशा में प्रयास नहीं किए जाते हैं तो स्थिति संभलने से पहले और भी बदतर हालात पैदा हो सकते हैं. अमरीका में बढ़ती बेरोज़गारी का आलम यह है कि इस वर्ष नवंबर महीने में ही पाँच लाख 33 हज़ार लोगों को नौकरियों से हटाया गया है. अमरीका में पिछले 34 वर्षों में कभी इतने बड़े पैमाने पर लोगों को नौकरियों से हाथ नहीं धोना पड़ा है. इसे अर्थव्यवस्था की लगातार बदहाल होती हालत के संकेत के रूप में देखा जा रहा है, अमरीका में इस समय बेरोज़गारों की तादाद 6.7 प्रतिशत हो गई है जो पिछले 15 वर्षों में इस स्तर तक कभी नहीं पहुँची. इन आंकड़ों के सामने आने के बाद भी कई कंपनियों ने नौकरियों में कटौती की घोषणा की है. अमरीका की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी एटीएंडटी भी इनमें शामिल है. संकट में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था ताज़ा आंकड़ों से ऐसी आशंकाओं को बल मिला है कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था मंदी के एक लंबे दौर में जा रही है.
अमरीकी अर्थशास्त्री पीटर मॉरिशी कहते हैं, "हमने जैसा सोचा था उसके मुक़ाबले स्थिति कहीं अधिक ख़राब है, एक व्यापक मंदी का ख़तरा मँडरा रहा है जिससे कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है." डॉलर की क़ीमतें दुनिया की लगभग हर मुद्रा के मुक़ाबले गिरी हैं और नौकरियों में कटौती की ख़बरें आने के बाद तेल की क़ीमतें भी गिर रही हैं. बेरोज़गारी के ताज़ा आँकड़ों पर प्रतिक्रिया देते हुए नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा, "इस संकट से निबटने का कोई जादुई फ़ार्मूला नहीं है, इस संकट की हालत पैदा होने में कई साल लगे हैं और हालत सुधरने से पहले बिगड़ने वाली ही दिख रही है." अमरीका में इसी महीने से आधिकारिक तौर पर मंदी की घोषणा कर दी गई है. अमरीका में सर्विस सेक्टर की गतिविधियों के इंडेक्स में नवंबर में रिकॉर्ड गिरावट आई है. सर्विस सेक्टर अमरीका की अर्थव्यस्था का 80 प्रतिशत हिस्सा है. अर्थशास्त्री इयन शेफ़र्डसन का कहना है, "पिछले छह महीनों में अमरीका में पंद्रह लाख लोगों को नौकरियों से हटाया गया है, इतने लोगों की नौकरियाँ पिछली मंदी के पूरे दौर में नहीं गई हैं. अमरीका की अर्थव्यवस्था लगातार गिरती जा रही है और बेकाबू हो चुकी है." आगे भी ख़तरा
अमरीका में उपभोक्ता बाज़ार में बड़ी गिरावट आई है और वह 28 वर्षों के न्यूनतम स्तर पर पहुँच गया है. अमरीकी अर्थव्यवस्था की विकास दर ऋणात्मक हो चुकी है. अगली तिमाही में अमरीका के सकल घरेलू उत्पाद में भी भारी गिरावट की आशंका व्यक्त की जा रही है. बुधवार को अमरीका के केंद्रीय बैंक फ़ेडरल रिज़र्व ने कहा है पूरे देश में पिछले दो महीने में आर्थिक गतिविधियाँ सुस्त पड़ गई हैं, वाहनों और उपभोक्ता सामानों की बिक्री में भारी गिरावट आई है. अमरीका की बड़ी कंपनियों एटीएंडटी, डूपॉन्ट और जेपीमॉर्गन आदि ने इस महीने लोगों को नौकरियों से निकालने का फ़ैसला किया है. जानकारों का कहना है कि निकट भविष्य में हालात में सुधार के आसार नहीं दिख रहे हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें शेयर बाज़ार दो वर्षों के निचले स्तर पर23 अक्तूबर, 2008 | कारोबार बुश ने बुलाया विश्व आर्थिक सम्मेलन23 अक्तूबर, 2008 | कारोबार अमरीका मंदी के ख़तरे से मुक्त! 10 जून, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ारों में फिर गिरावट06 फ़रवरी, 2008 | कारोबार अमरीका में बेरोज़गारों की संख्या बढ़ी02 फ़रवरी, 2008 | कारोबार 'अमरीकी अर्थव्यवस्था की स्थिति ख़राब'11 जनवरी, 2008 | कारोबार कम होगी वैश्विक विकास दर : विश्व बैंक09 जनवरी, 2008 | कारोबार अमरीका में आर्थिक मंदी की आशंका04 जनवरी, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||