|
पैकेज को लेकर ओबामा की चेतावनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति ओबामा ने अपने देश की अर्थव्यवस्था को संकट से उबारने के लिए 800 अरब डॉलर जुटाने के लिए कमर कस ली है. इस रक़म को जुटाने के लिए अमरीकी काँग्रेस की इजाज़त हासिल करने के मक़सद से उन्होंने वॉशिंगटन पोस्ट में एक लेख लिखा है जिसमें ख़बरदार किया गया है कि अगर जल्द से जल्द ये क़दम नहीं उठाए गए तो अमरीकी अर्थव्यवस्था ख़स्ता हालत में पहुँच जाएगी. उन्होंने बेरोज़गारी के ताज़ा आँकड़ों के हवाले से कहा है कि अगर जल्दी ही 800 अरब डॉलर नहीं जुटाए गए तो पचास लाख और अमरीकी नागरिक बेरोज़गार हो जाएँगे. उन्होंने कहा, "ये आँकड़े स्पष्ट संदेश दे रहे हैं कि अब बात करने का समय ख़त्म हो गया है... अब काम करने का समय है. अगर अभी तुरंत क़दम नहीं उठाए गए तो हालत नाटकीय रूप से ख़राब हो जाएगी." उन्होंने आगाह किया है कि अगर एक बार अर्थव्यवस्था इसी रफ़्तार से फिसलती रही तो फिर उसे सँभालना संभव नहीं होगा. हालाँकि इस बात पर दो राय नहीं है कि अमरीकी अर्थव्यवस्था को जिलाए रखने के लिए तुरंत भारी रक़म की ज़रूरत है लेकिन काँग्रेस बहुत बारीकी से इस आशय के विधेयक की पड़ताल कर रही है. विधेयक के एक एक वाक्य और एक एक शब्द की परख हो रही है और उसमें संशोधन जोड़े जा रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि ये क़दम तुरंत रोज़गार पैदा करने के लिए ही नहीं किया जा रहा है बल्कि ऐसे उपायों से सरकार की उपस्थिति हर क्षेत्र में बढ़ जाएगी. विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी में ओबामा के विरोधियों का कहना है कि सरकार को और ज़्यादा टैक्स कटौती करनी चाहिए न कि आर्थिक पैकेज की घोषणा. लेकिन राष्ट्रपति ओबामा ने कहा है कि जो लोग कहते हैं कि टैक्स में कटौती करके हालात सुधर सकते हैं वो ग़लतफ़हमी में हैं और पुराने सिद्धांतों को दोहरा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि नवंबर में हुए राष्ट्रपति चुनावों में अमरीकी मतदाता ने पुराने तौर तरीक़ों में बदलाव के लिए वोट दिया था. वॉशिंगटन पोस्ट में छपे लेख में उन्होंने लिखा है कि अमरीकी जनता ठोस उपाय के पक्ष में है. इसी हफ़्ते श्रम विभाग ने जो आँकड़े प्रकाशित किए हैं उनसे ज़ाहिर होता है कि छह साल से ज़्यादा लोगों ने बेरोज़गारी भत्ते के लिए आवेदन किया है. शुक्रवार को माहवारी रोज़गार रिपोर्ट आएगी और कहा जा रहा है कि इसमें बेरोज़गारी के आँकड़े और ज़्यादा बढ़ चुके होंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें एशियाई देशों की अर्थव्यवस्था पर चिंता03 फ़रवरी, 2009 | कारोबार कई और बैंक डूब सकते हैं: ओबामा02 फ़रवरी, 2009 | कारोबार 'पाँच करोड़ लोग बेरोज़गार हो जाएँगे'28 जनवरी, 2009 | कारोबार एक दिन में 70 हज़ार नौकरियाँ गईं27 जनवरी, 2009 | कारोबार अमरीकी बाज़ारों में बड़ी गिरावट 21 जनवरी, 2009 | कारोबार अमरीका, जर्मनी में आर्थिक पैकेज की गूँज13 जनवरी, 2009 | कारोबार अमरीकी अर्थव्यवस्था बहुत बीमार: ओबामा 06 जनवरी, 2009 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||