|
निसान में जाएँगी बीस हज़ार नौकरियाँ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जापान की कार निर्माता कंपनी निसान अगले एक साल में विश्व भर में बीस हज़ारों नौकरियों की कटौती करेगी क्योंकि उसकी बिक्री में ज़बरदस्त गिरावट आई है. कंपनी के बयान में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष में उसे 2.9 अरह डॉलर का घाटा होनी की आशंका है. निसान के मुख्य कार्यकारी ने कहा है,आर्थिक संकट को देखते हुए कंपनी की आशंकाएँ सच साबित हुई हैं. वैश्विक स्तर पर ऑटो उद्योग संकट में है और निसान कोई अपवाद नहीं है. कंपनी ने कहा है कि मार्च 2009 और मार्च 2010 के बीच बीस हज़ार नौकरियों जाएँगी. घाटा निसान के कुल दो लाख 35 हज़ार कर्मचारी हैं और कटौती के बाद ये संख्या दो लाख 15 हज़ार हो जाएगी. हालांकि ये नहीं बताया गया है कि कौन से प्लांट प्रभावित होंगे. कंपनी ने कहा है कि काम के घंटों को लेकर वो यूनियन से भी बातचीत करेगी. निसान ने पिछले महीने ब्रिटेन में अपने प्लांट में 1200 नौकरियों जाने की घोषणा की थी. कंपनी की ओर से ये भी बताया गया कि उसने अक्तूबर और दिसंबर के बीच 731000 वाहन बेचे जो पिछले साल इसी समय के मुकाबले 18.6 फ़ीसदी कम है. इससे कंपनी क 83.2 अरब येन का नुकसान हुआ है. विश्व की अन्य कार कंपनियों की बिक्री में भी कमी आई है और मुनाफ़ा भी घटा है जिस कारण उत्पादन में कमी लाई जा रही है और नौकरियों में कटौती हो रही है. इस साल ही हॉंडा ने 3100 लोगों की छटनी की है जबकि जनरल मोटर्स ने दो हज़ार लोगों को निकाला है. टोयोटा और बीएमडब्ल्यू जैसी कंपनियों ने भी उत्पादन कम करने की घोषणा की है. | इससे जुड़ी ख़बरें कार निर्माता टोयोटा को भारी नुक़सान06 फ़रवरी, 2009 | कारोबार फ़ोर्ड को हुआ रिकॉर्ड घाटा29 जनवरी, 2009 | कारोबार कोरस में 3500 नौकरियों में कटौती26 जनवरी, 2009 | कारोबार कार कंपनियों के पैकेज पर वार्ता असफल12 दिसंबर, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||