|
पाकिस्तान में विस्फोट, नौ मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि उत्तर पश्चिमी में क़बायली इलाक़े बाजौड़ में हुए एक आत्मघाती बम विस्फोट में नौ लोगों की मौत हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मामंद इलाक़े में एक मस्जिद में गुरुवार की शाम की नमाज़ के समय आत्मघाती हमलावर ने ख़ुद को उड़ा लिया. इस हमले में पाँच अन्य लोग घायल भी हुए हैं. कहा जा रहा है कि मारे गए लोगों में तालेबान विरोधी क़बायली नेता मलिक रहमातुल्ला शामिल हैं. रहमातुल्ला के नेतृत्व में क़बायली लोगों ने मामंद इलाक़े में सक्रिय तालेबान से निपटने के लिए अपनी एक फ़ौज बना रखी है. क़बायली लश्कर एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि हमला बाजौड़ के प्रशासनिक मुख्यालय खार से 20 किलोमीटर दूर बदान गाँव में हुआ. तहरीक-ए-तालेबान पाकिस्तान यानी पाकिस्तान के तालेबान गुट (टीटीपी) के प्रवक्ता मौलवी उमर भी इसी गाँव के रहने वाले हैं. हालांकि किसी गुट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है लेकिन अधिकारियों का आरोप है कि बैतुल्ला महसूद के नेतृत्व वाले गुट टीटीपी ने यह हमला किया है. बीबीसी के कराची संवाददाता मोहम्मद इलियास ख़ान का कहना है कि पाकिस्तानी सरकार क़बायली इलाक़ो में लोगों को प्रोत्साहित करती रही है कि वे तालेबान से निपटने के लिए अपनी फ़ौज या लश्कर बनाएँ. बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि बाजौड़ के सलारज़ई इलाक़े में इसी तरह की क़बायली फ़ौजों ने पिछले दो महीनों में प्रभावशाली ढंग से तालेबान लड़ाकों को शरण देने से इनकार किया है. इसके विरोध में संदिग्ध तालेबान चरमपंथी क़बायली इलाकॉ में हमले करते रहे हैं. पिछले छह नवंबर को सलारज़ई में एक विस्फोट में कम से कम 25 लोग मारे गए थे और 50 से अधिक लोग घायल हुए थे. इस बीच कई तालेबान और तालेबान विरोधी गुटों के कई क़बायली नेता आपसी झड़पों में मारे गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बाजौड़ में बम धमाके में 19 मरे 06 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'चरमपंथियों के गढ़ पर सेना का कब्ज़ा'25 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी सैनिकों पर 'हवाई फ़ायरिंग'15 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 40 चरमपंथी मारे गए: पाक सेना12 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस सूबा सरहद में झड़प, कई मारे गए11 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में 'कई चरमपंथी' मारे गए27 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पाक-अफ़ग़ान सीमा पर लड़ाई जारी08 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||