|
अमरीकी ड्रोन हमले में पाँच की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के सूबा सरहद में एक मिसाइल हमले में कम-से-कम पाँच लोगों की मौत हो गई है. संदेह है कि मिसाइल एक अमरीकी पायलट रहित विमान या ड्रोन से दागी गई थी. रविवार देर रात मिसाइल पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत में बन्नू ज़िले के जानीखेल गांव के एक मकान पर आकर लगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि निशाना बनाए गए मकान में तालेबान के लोग और विदेशी चरमपंथी आते-जाते थे. हमले में मारे गए सभी लोग चरमपंथी बताए जाते हैं. दो मृतक अरब मूल के बताए जाते हैं. हालाँकि अभी स्थानीय प्रशासन ने मृतकों की पहचान नहीं बताई है. पाँच दिनों के भीतर ये इस इलाक़े में ये इस तरह का दूसरा हमला है. पिछले हफ़्ते 12 मार्च को कुर्रम में एक मिसाइल हमले में 25 लोग मारे गए थे. इस हमले के लिए भी अमरीकी ड्रोन को ही ज़िम्मेवार माना जाता है. अमरीका में बराक ओबामा के राष्ट्रपति बनने के बाद पाकिस्तानी ज़मीन पर छह संदिग्ध अमरीकी ड्रोन हमले हो चुके हैं. हालाँकि अमरीकी अधिकारी ऐसे किसी हमले की बात को औपचारिक रूप से स्वीकार नहीं करते हैं. पाकिस्तान ऐसे हमलों की खुल कर निंदा कर चुका है. उसका कहना है कि ड्रोन हमलों में संदिग्ध चरमपंथियों के अलावा निर्दोष लोग भी मारे जाते हैं जिससे अंतत: चरमपंथियों को समर्थन बढ़ता है. कंटेनर डिपो पर दूसरा हमला एक अन्य घटना में पेशावर के पास चरमपंथियों ने आज नैटो सेनाओं के लिए रसद से लदे ट्रकों को निशाना बनाया. एक डिपो में खड़े इन ट्रकों पर रॉकेटों से ज़ोरदार हमला किया गया. हमले में कम-से-कम आठ ट्रक पूरी तरह नष्ट हो गए, जबकि कुछ अन्य को नुकसान पहुँचा. ट्रकों पर लदे सामान को बचाया नहीं जा सका. कल भी पेशावर के पास अफ़ग़ानिस्तान को सामान पहुँचाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले एक कंटेनर डिपो पर हमला किया गया था. हमले में दर्जनों गाड़ी और कंटेनर नष्ट हो गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें ड्रोन हमला, मरने वालों की संख्या 24 हुई13 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस पेशावर में कार बम विस्फोट, सात मरे07 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में अमरीकी मिसाइल हमला09 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस मिसाइल हमले में सात लोगों की मौत01 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||