|
ड्रोन हमला, मरने वालों की संख्या 24 हुई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सेना ने अफ़ग़ानिस्तान सीमा से सटे पाकिस्तान के कुर्रम एजेंसी में पायलटरहित विमान (ड्रोन) से हमले किए हैं जिनमें मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं. एक सुरक्षा अधिकारी का कहना था, "तालेबान चरमपंथियों ने पूरे इलाक़े को सील कर दिया है और वे मलबे से शव निकाल रहे हैं." ग़ौरतलब है कि गुरुवार की रात मध्य कुर्रम में बरजू के इलाक़े में तालेबान के एक कथित प्रशिक्षण शिविर पर चार मिसाइल दाग़े गए थे. तालेबान सूत्रों के अनुसार हमले में जिस मकान को निशाना बनाया गया है वहाँ उस समय लगभग 58 लोग मौजूद थे और हमले के बाद आग ने सारे कैंप को अपनी लपेट में ले लिया और तालेबान को आशंका है कि वहाँ मौजूद ज़्यादातर लोग मारे जा चुके होंगे. पिछले महीने भी कुर्रम एजेंसी में ड्रोन हमले किए हुए थे. जिसमें अफ़ग़ान तालेबान के एक प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाया गया था. संवाददाताओं के मुताबिक़ अमरीका इस साल जनवारी में बराक ओबामा के राष्ट्रपति बनने के बाद पाकिस्तानी इलाक़े में यह पाँचवाँ ड्रोन हमला है. अमरीका इस तरह के हमलों की पुष्टि करने से बचता रहा है लेकिन इस क्षेत्र में इस तरह की मारक प्रणाली इस्तेमाल करने की क्षमता उसी की सेना के पास है. पिछले कुछ महीनों में उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में इस तरह के कम से कम 21 हमले किए जा चुके हैं. पाकिस्तान इस तरह के हमलों को लेकर अमरीका से नाराज़गी जताता रहा है. वो इसे अपनी संप्रभुता पर हमला मानता है. अफ़ग़ान सीमा को लेकर अमरीका और पाकिस्तान में गहरे मतभेद हैं. चरमपंथियों से निपटने के तरीक़े को लेकर अमरीका पाकिस्तान से नाखुश हैं जबकि इस्लामाबाद अमरीकी हमलों की निंदा करता रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें पाक में दो मिसाइल हमले: 14 मरे23 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाक: नए साल में दूसरा ड्रोन हमला 02 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'अमरीकी हमले' में सात की मौत22 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी मिसाइल हमले में दो की मौत16 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'अमरीकी हमले' में 15 मारे गए31 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||