|
पेशावर में कार बम विस्फोट, सात मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के पेशावर शहर में आत्मघाती कार बम विस्फोट में कम से कम सात लोग मारे गए हैं. ये कार ख़ैबर दर्रे की ओर से आ रही थी. मारे गए लोगों में कम से कम पाँच पुलिसकर्मी हैं. अधिकारियों के मुताबिक शनिवार सुबह ख़ैबर दर्रे की ओर से पेशावर शहर में आ रही गाड़ियों की तलाशी चल रही थी. इसी बीच एक कार को रुकने का इशारा किया गया लेकिन पुलिस चेक पोस्ट के पास पहुँचते ही इसमें भीषण विस्फोट हो गया. विस्फोट में सात लोगों के मरने के अलावा कई अन्य घायल हुए हैं. अभी ये स्पष्ट नहीं है कि आत्मघाती कार चालक इसी चौकी को निशाना बनाना चाह रहा था या उसका लक्ष्य कुछ और था. सूबा सरहद के इलाक़े में अल क़ायदा और तालेबान चरमपंथी सक्रिय हैं और कई हमले कर चुके हैं. अफ़ग़ानिस्तान से सटे होने के कारण इसे काफी संवेदनशील इलाक़ा माना जाता है. ताज़ा घटना लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए हमले के कुछ दिनों बाद ही हुई है. लाहौर हमले में भी पाँच पुलिसकर्मी मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें अल क़ायदा के संदिग्ध लड़ाके पकड़े गए 22 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पेशावर धमाके में बीस की मौत05 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पेशावर में दो पत्रकारों को गोली मारी14 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पेशावर में धमाका, कई हताहत11 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पेशावर में आत्मघाती हमले में 30 मरे06 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||