|
पेशावर में धमाका, कई हताहत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के सूबा सरहद की राजधानी पेशावर में क़यूम स्टेडियम के पास हुए आत्मघाती धमाके में कम से कम तीन लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हैं. जिस समय धमाका हुआ उस समय क़यूम स्टेडियम में अंतर प्रांतीय खेलों का समापन समारोह चल रहा था. अनुमान के मुताबिक उस समय स्टेडियम के भीतर हज़ारों लोग मौजूद थे. समारोह में सूबा सरहद के गवर्नर ओवैश ग़नी और वहाँ के सूचना मंत्री समेत कई अन्य नेता मौजूद थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि आत्मघाती हमलावर ने स्टेडियम के उस गेट से भीतर घुसने की कोशिश की जो विशिष्ट लोगों के लिए था. जैसे ही सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की उसने अपने आपको उड़ा लिया. घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के अधीक्षक ख़िज्र हयात ने बीबीसी को बताया कि अस्पताल में दो लोग मृत लाए गए और दस घायल हैं. पुलिस अधिकारी परवेज़ ख़ान ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से बातचीत में हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है. धमाके में स्टेडियम के बाहर खड़े कुछ गाड़ियाँ भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें चरमपंथियों ने ट्रक छोड़े, पर सामान गायब11 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस सैनिकों के बदले तालेबान चरमपंथी रिहा07 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस बाजौड़ में बम धमाके में 19 मरे 06 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान: आत्मघाती हमले में आठ मरे 02 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, आठ मरे31 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||