BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 02 नवंबर, 2008 को 11:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान: आत्मघाती हमले में आठ मरे
पाकिस्तान में धमाका (फ़ाइल फ़ोटो)
वज़ीरिस्तान का क़बायली इलाक़ा अलक़ायदा और तालेबान का गढ़ माना जाता है.
पाकिस्तान के क़बायली इलाक़े दक्षिणी वज़ीरिस्तान में आफ़ग़ानिस्तान सीमा के नज़दीक एक आत्मघाती हमले में कम से कम आठ सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं और दो घायल हुए हैं.

ये आत्मघाती हमला रविवार की सुबह वज़ीरिस्तान के वाना इलाक़े में हुआ.

बीबीसी संवाददाता के अनुसार इस हमले में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अतहर अब्बास ने कहा, "विस्फोटक एक ट्रक पर लदा हुआ था और हमलावर ने इसे एक सुरक्षा चेक पोस्ट से टकरा दिया."

चेक पोस्ट पर निशाना

 विस्फोटक एक ट्रक पर लदा हुआ था और हमलावर ने इसे एक सुरक्षा चेक पोस्ट से टकरा दिया
मेजर जनरल अतहर अब्बास, सेना के प्रवक्ता

अतहर अब्बास के मुताबिक़ हमले में सुरक्षा मुख्यालय को निशाना बनाने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा, " मैं इस बात की पुष्टि करता हूँ कि आठ सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं."

स्थानीय प्रशासान का कहना है कि ये हमला रविवार को सुबह नौ बजे वाना से 15 किलोमीटर दूर पश्चिम में बरमल के इलाक़े में स्काउट किले के सामने हुआ है.

इस हमले में सुरक्षाकर्मियों की एक गाड़ी पूरी तरह से नष्ट हो गई जबकि दो गाड़ियों को आंशिक तौर पर नुक़सान पहुँचा है.

ग़ौरतलब है कि दो दिन पहले इस इलाक़े में तालेबान के एक अहम नेता मुल्ला नज़ीर पर एक मिसाइल हमला हुआ था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.

संवाददाता का कहना है कि वज़ीरिस्तान का क़बायली इलाक़ा अलक़ायदा और तालेबान का गढ़ माना जाता है.

पाकिस्तान के इस इलाक़े में बढ़ती चरमपंथी गतिविधियों से मुक़ाबला करने के लिए सेना को तैनात किया गया है लेकिन चरपंथियों के हमले लगातार हो रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, आठ मरे
31 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सूबा सरहद में धमाका, 10 की मौत
09 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मैरियट धमाके को लेकर भ्रम की स्थिति
22 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
धमाके में चेक राजदूत सहित 53 की मौत
21 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सांसद के घर पर धमाका, 15 की मौत
06 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में मिसाइल हमला, आठ मरे
23 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
स्वात: पुलिस स्टेशन पर आत्मघाती हमला
16 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>