|
चरमपंथियों ने ट्रक छोड़े, पर सामान गायब | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के सूबा सरहद में चरमपंथियों ने जिन ट्रकों को क़ब्ज़े में लिया था उन्हें छोड़ दिया है लेकिन उनमें लदे सामान गायब हैं. चालकों का भी पता नहीं है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक ट्रकों से सामान निकालने के बाद उसे घाटी में छोड़ दिया गया है हालांकि चालकों के बारे में कोई सूचना अभी तक नहीं है. अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान के ख़िलाफ़ लड़ रहे अमरीकी और अन्य सैन्य बलों को सामान पहुँचाने जा रहे ट्रकों को खैबर दर्रे से गुजरने के समय सोमवार को रोक लिया गया था. ट्रांसपोर्ट के व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि 350 से ज़्यादा ट्रक हर दिन ख़ैबर दर्रे से होकर काबुल जाते हैं. ख़ैबर एजेंसी इलाक़े में काम कर रहे एक स्थानीय अधिकारी ने बताया, "ट्रकों से सामान उतार कर घाटी में उसे छोड़ दिया गया है." प्रमुख रास्ता संवाददाताओं का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान के ख़िलाफ़ लड़ रहे अमरीकी और अन्य सैन्य बलों को सामान पहुँचाने का यह एक प्रमुख रास्ता है. अधिकारियों ने बताया कि 35 किलोमीटर लंबे रास्ते पर चार जगहों पर ट्रकों को रोका गया. उनका कहना है कि 60 नक़ाबपोश चरमपंथी बंदूक हाथों में लिए सड़क पर आ गए और वे ड्राइवर समेत ट्रक को अगुआ कर ले गए. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ट्रक में कौन से सामान थे. पाकिस्तानी अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि इस घटना के पीछे तालेबान के नेता बैतुल्लाह मैहसूद के सहयोगियों का हाथ है. संवाददाताओं का कहना है कि सीमा तक जाने वाली सड़क पर इस वर्ष सुरक्षा की स्थिति ख़राब हुई है. ट्रक चालकों का कहना है कि पिछले महीने क़रीब 24 ट्रकों और तेल ले जाने वाली गाड़ियों पर हमले किए गए. | इससे जुड़ी ख़बरें ख़ैबर इलाक़े में शांति समझौता10 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान के क़बायली इलाक़े24 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस पाक में लापता लोगों की जाँच का आदेश08 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान के राजदूत लापता11 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी राजदूत रिहा हुए17 मई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||