BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 05 दिसंबर, 2008 को 15:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पेशावर धमाके में बीस की मौत
धमाका
विस्फोट के कुछ घंटे पहले ही जातीय हिंसा में छह लोग मारे गए थे
पाकिस्तान के पेशावर शहर में भीषण विस्फोट हुआ है. इसमें कम से कम बीस लोग मारे गए हैं और 70 घायल हुए हैं.

धमाका शहर में स्थित एक शिया मस्जिद के बाहर और किस्सा ख्वानी बाज़ार के नज़दीक हुआ है.

विस्फोट इतना ज़ोरदार था कि आस-पास के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए.

एक अधिकारी ने बताया कि अभी भी मलबे के नीचे कई लोग दबे हुए हैं.

धमाका सँकरी गलियों वाले इलाक़े में होने के कारण बचाव कार्य में तेजी नहीं आ पाई है.

धमाके में घायल हुए कुछ लोग एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. अस्पताल में ख़ून की कमी महसूस की जा रही है.

पेशावर के मेयर का कहना है कि विस्फोट में कार बम का इस्तेमाल होने की आशंका है.

इस विस्फोट के कुछ घंटे पहले ही ओरकज़ई कबायली इलाक़े में जातीय हिंसा में छह लोग मारे गए.

पाकिस्तान के सूबा सरहद में शिया और सुन्नी समुदाय के बीच जातीय हिंसा का इतिहास रहा है.

पाकिस्तान की आबादी में शियाओं की भागीदारी लगभग बीस प्रतिशत है. पिछले एक दशक में शिया और बहुसंख्यक सुन्नी समुदाय के बीच हिंसा में हज़ारों चरमपंथी मारे जा चुके हैं.

ताज़ा विस्फोट ऐसे समय में हुआ है जब पाकिस्तानी सेना इस इलाक़े में अल क़ायदा और तालेबान लड़ाकों के ख़िलाफ़ अभियान छेड़े हुए है.

इससे जुड़ी ख़बरें
पेशावर में धमाका, कई हताहत
11 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पेशावर में आत्मघाती हमले में 30 मरे
06 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में धमाके, सात की मौत
30 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>