|
पेशावर में दो पत्रकारों को गोली मारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के अशांत समझे जाने वाले सूबा सरहद की राजधानी पेशावर में एक जापानी पत्रकार और उनके अफ़ग़ान सहयोगी पर बंदूकधारियों ने फ़ायरिंग की. जापान के पत्रकार मोतोकी योत्सुकुरा अपनी गाड़ी से जा रहे थे तभी अज्ञात बंदूकधारियों ने उन्हें रोक लिया. गाड़ी में सवार अफ़ग़ान पत्रकार समी यूसुफ़ज़ई ने अस्पताल में पत्रकारों को बताया, "तीन लोगों ने हमें रोका. एक ने मुझ पर पिस्तौल तान दिया. जब मैंने विरोध किया तो उसने गोली चला दी." बंदूकधारियों की गोलीबारी में योत्सुकुरा, यूसुफ़ज़ई और चालक घायल हो गए. माना जा रहा है कि बंदूकधारी पत्रकारों को अगवा करने की कोशिश कर रहे थे. विदेशी नागरिकों पर पाकिस्तान के इस इलाक़े में लगातार हमले तेज़ हुए हैं. गुरुवार को एक ईरानी राजनयिक को अगवा कर लिया गया और उनके चालक की गोली मार कर हत्या कर दी. इसी दिन एक अमरीकी सहायताकर्मी और उसके ड्राइवर की हत्या कर दी गई थी. पेशावर और आस-पास के इलाक़ों को अलक़ायदा और तालेबान का मज़बूत गढ़ माना जाता है. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीकी मिसाइल हमला, 10 मारे गए14 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पेशावर में धमाका, कई हताहत11 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पेशावर में आत्मघाती हमले में 30 मरे06 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में 25 मरे19 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस लाहौर में आत्मघाती हमला, सात मारे गए14 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पेशावर में सेना की बड़ी कार्रवाई28 जून, 2008 | भारत और पड़ोस पेशावर में दो धमाके, तीन मारे गए24 मई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||