|
लाहौर में आत्मघाती हमला, सात मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस से पहले लाहौर में एक आत्मघाती हमला हुआ जिसमें कम से कम सात लोग मारे गए और अनेक अन्य घायल हो गए. ये धमाका बुधवार देर रात एक पुलिस स्टेशन के बाहर हुआ. मृतकों में पाँच पुलिसकर्मी शामिल हैं. किसी भी संगठन ने फ़िलहाल इस धमाके की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. कुछ समाचार एजेंसियों के अनुसार पाकिस्तान के कुछ निजी चैनलों ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया है कि उसने घटनास्थल पर एक मोटरसाइकिल चालक की जलती हुई लाश देखी है. घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "ऐसा प्रतीत होता है कि मोटरसाइकिल चालक ने धमाका किया. उसका शरीर देखकर लग रहा था कि जैसे विस्फोटक जल रहे हों." चरमपंथियों की जवाबी कार्रवाई? महत्वपूर्ण है कि लाहौर में हुए हमले में उन पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया गया है जो पाकिस्तान के 61वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सुरक्षा ड्यूटी के लिए तैनात किए गए थे.
पर्यवेक्षकों का मानना है कि हो सकता है कि ये कार्रवाई हाल में पाकिस्तान के अफ़ग़ानिस्तान से सटे क़बायली क्षेत्र में सेना के चरमपंथियों के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के जवाब की गई हो. ग़ौरतलब है कि मंगलवार को पाकिस्तान सुरक्षाबलों के देश के उत्तर-पश्चिम में सैन्य अभियान के तहत तालेबान लड़ाकों को समर्थन देने वाले 12 चरमपंथी मारे गए थे. मंगलवार को ही सूबा सरहद प्रांत की राजधानी पेशावर में वायुसेना की एक बस पर बम हमला हुआ था जिसमें 13 लोग मारे गए थे और अनेक अन्य घायल हो गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में '50 चरमपंथी मारे गए'12 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस सौ से ज़्यादा चरमपंथी मारे गए10 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस अल क़ायदा का नया टेप जारी10 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पाक-अफ़ग़ान सीमा पर लड़ाई जारी08 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान के क़बायली क्षेत्र में झड़पें07 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||