BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 01 मार्च, 2009 को 14:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मिसाइल हमले में सात लोगों की मौत
फ़ाइल चित्र
पाकिस्तान में स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक अफ़गान सीमा पर हुए मिसाइल हमले में कम से कम सात लोग हताहत हुए हैं. माना जा रहा है कि ये मिसाइलें अमरीकी सेना ने दागीं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस घर को निशाना बनाया गया वहाँ से तालेबान के चरमपंथी काम कर रहे थे.

रॉयटर्स के मुताबिक हकीमुल्ला नाम के एक ग्रामीण ने बताया है कि लोग मलबे से और हताहत लोगों को ढूँढ रहे हैं. अमरीकी सेना ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

हवाई हमले

एएफ़पी न्यूज़ एजेंसी ने एक अनाम पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारी के हवाले से लिखा है कि जहाँ हमला हुआ वो तालेबान समर्थकों का गढ़ था.

मिसाइलें दक्षिणी वज़ीरिस्तान में आकर गिरीं जो तालेबान नेता बैतुल्ला महसूद का दबदबा है.

इससे पहले भी इलाक़े में अल क़ायदा पर ड्रोन हमले हो चुके हैं जो इस इलाक़े को अफ़ग़ानिस्तान में हमलों के लिए इस्तेमाल करता रहा है.

पिछले कुछ महीनों में उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में ऐसे 20 हमले किए जा चुके हैं.

अफ़ग़ान सीमा को लेकर अमरीका और पाकिस्तान में गहरे मतभेद हैं. चरमपंथियों से निपटने के तरीके को लेकर अमरीका पाकिस्तान से नाखुश हैं जबकि इस्लामाबाद अमरीकी हमलों की निंदा करता रहा है.

पाकिस्तानी नेता उम्मीद जताता रहा है कि नया अमरीका प्रशासन विवादित हवाई हमलों पर रोक लगाएगा. नेताओं का कहना है कि इससे लोग में नाराज़गी बढती है और चरमपंथियों से लड़ने की पाकिस्तान की रणनीति में उलझने पैदा होती हैं.

लेकिन बराक ओबामा के राष्ट्रपति बनने के एक महीने बाद भी ड्रोन हमले जारी हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान में मिसाइल हमला, 25 मरे
14 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तानी इलाक़े में 'अमरीकी हमला'
01 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'अमरीकी हमले' में सात की मौत
22 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
अमरीकी मिसाइल हमले में दो की मौत
16 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>