|
पाकिस्तान में रॉकेट हमला, 10 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि संदिग्ध तालेबान चरमपंथियों ने पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में एक सुरक्षा चौकी पर तीन रॉकेट दागे जिससे 10 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों के अनुसार यह हमला बृहस्पतिवार रात अफ़ग़ान सीमा के पास ख़ैबर क्षेत्र के कबायली इलाक़े लिंडीकोतल में किया गया. इनमें से एक रॉकेट शहर के बाज़ार में जाकर गिरा जिससे 10 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 25 लोग घायल हो गए. यह शहर पेशावर को अफ़ग़ानिस्तान से जो़ड़ने वाली सड़क पर स्थित है जो अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी और दूसरे पश्चिमी देशों की सप्लाई का प्रमुख मार्ग है. भारी संघर्ष पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान पेशावर के बाहरी इलाक़ों से चरमपंथियों को दूर हटाने के लिए ख़ैबर इलाक़े में मुहिम चला रहा है.
एक स्थानीय अधिकारी ने बीबीसी से कहा कि संदिग्ध चरमपंथियों ने लिंडीकोतल में अर्धसैनिक बलों पर रॉकेट से हथगोले फेंके और स्वचालित राइफ़लों से हमला किया. उन्होंने कहा कि इसके बाद सुरक्षा बल और चरमपंथियों के बीच भारी गोलीबारी हुई. अधिकारी ने कहा, "चरमपंथियों ने आसपास की पहाड़ियों से कुछ रॉकेट हमले किए. हालाँकि सीधे तौर पर कोई निशाना नहीं बना लेकिन कम से कम एक सैनिक घायल हो गया." इस संघर्ष के दौरान एक रॉकेट एक व्यावसायिक इमारत पर गिर गया जिससे 10 लोगों की मौत हो गई. अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबल हमलावरों की तलाश कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें स्वात घाटी में संघर्ष, 20 की मौत01 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस सैन्य कार्रवाई में कई चरमपंथी मारे गए29 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में 'कई चरमपंथी' मारे गए27 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पाक-अफ़ग़ान सीमा पर लड़ाई जारी08 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान के क़बायली क्षेत्र में झड़पें07 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस तालेबान हमले में 11 पुलिसवालों की मौत14 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||