|
स्वात घाटी में संघर्ष, 20 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में सूबा सरहद की स्वात घाटी में सुरक्षाबलों और स्थानीय तालेबान चरमपंथियों के बीच भीषण संघर्ष में 20 लोग मारे गए हैं जबकि कई अन्य घायल हुए है. मरने वालों में बच्चे और महिलाएँ भी शामिल हैं. हालाँकि स्थानीय सूत्रों का कहना है मरने वालों की संख्या 40 के क़रीब है. ख़बरों के अनुसार शनिवार की रात सुरक्षाबलों ने चारबाग़ के इलाक़े में कथित चरमपंथियों के ठिकानों पर भीषण गोलाबारी की. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गोलाबारी में अधिकतर आम लोगों के घर निशाना बने हैं. सरकार चुप पिछले पाँच दिनों में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में अब तक 80 लोगों की जान चली गई है. हालाँकि सरकारी तौर पर इन घटनाओं की पुष्टि या इनकार से बचने की कोशिश की जा रही है. स्वात के स्थानीय पत्रकारों ने बीबीसी को बताया कि चारबाग़ के इलाक़े से लोग अपने घरों को छोड़ कर सुरक्षित स्थानों की ओर जाने लगे हैं. उनके अनुसार सैकड़ों लोग पैदल ही सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे है. पत्रकारों का कहना है कि गोलीबारी के डर से लोग शवों को अपने घरों में ही छोड़ कर जा रहे हैं. स्वात घाटी के शहर मिंगोरा के अधिकतर इलाक़ो में पिछले दो हफ़्तों से कर्फ़्यू लगा है, जबकि मिंगोरा को ऊपरी स्वात से जोड़ने वाली दोनों सड़कों को बंद कर दिया गया है. गुरुवार को पाकिस्तानी गृह मंत्रालय के सलाहकार मुशीर रहमान ने कहा था कि स्वात घाटी में पिछले 20 महीनों में सुरक्षाबलों और चरमपंथियों के बीच हुई लड़ाई में 1200 नागरिकों और 189 सैनिक मारे गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें स्वात के बच्चों का बिखरता सपना30 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस स्वात के स्कूलों पर तालेबान का क़हर19 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में बम धमाका, दस की मौत01 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस तालेबान की धमकी के बाद स्कूल बंद16 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी सांसद के घर रॉकेट हमला25 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस स्वात में जारी है भीषण लड़ाई31 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस चरमपंथियों को मारने का दावा30 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान का एक बड़ा 'चरमपंथी' रिहा22 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||