|
तालेबान की धमकी के बाद स्कूल बंद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तालेबान की धमकी के बाद पाकिस्तान के स्वात ज़िले में सैकड़ों निजी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. तालेबान ने लड़कियों को शिक्षा दिए जाने पर आपत्ति की थी. उत्तर-पश्चिमी ज़िले स्वात में पिछले महीने एक तालेबान मौलवी ने एक रेडियो प्रसारण में स्कूलों में लड़कियों की शिक्षा बंद किए जाने के ख़िलाफ़ धमकी दी थी और 15 जनवरी तक इसे बंद करने को कहा था. इन स्कूलों के संचालकों ने कहा है कि जब तक स्वात में संघर्ष समाप्त नहीं हो जाता या तालेबान लड़कियों के स्कूल जाने पर प्रतिबंध नहीं हटा लेते, वे स्कूल नहीं खोलेंगे. सरकार ने कहा है कि शिक्षा जारी रखने के लिए उससे जो कुछ संभव हो सकेगा वह करेगी. सुरक्षा की चिंता स्वात के ज़िला मुख्यालय मिंगोरा में स्कूल के संचालकों ने कहा है कि यदि वे स्कूल खुला भी रखें तो इसकी संभावना कम है कि अभिभावक बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें स्कूल भेजेंगे. मिंगोरा के एक स्कूल के संचालक ने बीबीसी को बताया, "दो दिन पहले प्रशासन ने मिंगोरा के स्कूलों की एक बैठक बुलाई थी और कहा था कि यदि स्कूल खुले रहते हैं तो वह सुरक्षा मुहैया करवाएगा लेकिन कोई भी ख़तरा मोल नहीं लेना चाहता." स्कूलों के एसोसिएशन के अनुसार स्वात में 350 से अधिक निजी स्कूल हैं जहाँ लड़के और लड़कियों की अलग-अलग कक्षाएँ लगाई जाती हैं. पिछले एक साल में इनमें से 96 स्कूलों को छोड़कर शेष को तालेबान ने बंद करने के आदेश दे दिए हैं. ये स्कूल अब बंद हो गए हैं और इससे निजी स्कूलों में लड़कियों को शिक्षा बंद हो गई है. पिछले साल तालेबान ने कोई डेढ़ सौ स्कूलों को नष्ट कर दिया था. पाकिस्तान की सूचना और प्रसारण मंत्री शेरी रहमान ने शुक्रवार को कहा कि सरकार उत्तर-पश्चिमी सीमांत प्रांत में प्रांतीय प्रशासन के साथ मिलकर शिक्षा, ख़ासकर लड़कियों की शिक्षा को संरक्षण देने के लिए काम करेगी. उन्हें उम्मीद है कि नेशनल असेंबली में स्कूलों पर हमले के ख़िलाफ़ प्रस्ताव लाया जाएगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें हवाई हमलों में 60 'चरमपंथियों' की मौत18 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी सांसद के घर रॉकेट हमला25 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पाक में चरमपंथियों से समझौता21 मई, 2008 | भारत और पड़ोस बैतुल्लाह महसूद ने 'शांति का हुक्म' दिया24 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानः हिंसा में 30 से ज़्यादा मरे28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस सौ पाकिस्तानी सैनिक अभी भी बंधक03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||