BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 30 जनवरी, 2009 को 14:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
स्वात के बच्चों का बिखरता सपना

स्वात के स्कूल
पिछले 20 महीने में स्वात इलाक़े में 200 से अधिक स्कूलों पर हमले हुए हैं

पाकिस्तान के सीमांत क़बायली इलाक़े स्वात में स्कूलों पर हो रहे इस्लामी चरमपंथियों के हमलों की वजह से जहाँ अनेक परिवार इलाक़े छोड़ने की तैयारी में हैं, वहीं इन हमलों से बच्चों की पढ़ाई मुश्किल में पड़ गई है.

पिछले पौने दो साल में स्वात इलाक़े में 200 से अधिक स्कूलों पर हमले हुए हैं. पाकिस्तानी सरकार के आंकड़ों के अनुसार सेना और चरमपंथियों के बीच हो रही लड़ाई में स्वात घाटी में 1200 नागरिकों और 189 फ़ौजियो ने अपनी जान गँवाई है.

चरमपंथियों का स्वात घाटी के अहम शहर मिंगोरा के आसपास के इलाक़ो पर पर ख़ासा प्रभाव है. गुरुवार को पाकिस्तानी सरकार ने दावा किया कि मिंगोरा सहित आसपास के इलाक़ो पर सुरक्षा बलों का पूरा कंट्रोल है और बाक़ी बचे चरमपंथियों को खदेड़ दिया जाएगा.

लेकिन स्वात घाटी में बड़ा सवाल यह है कि क्या सुरक्षाबल चरमपंथियों के हमलों से स्कूलों की सुरक्षा कर पाएँगे?

लड़कियों पर पाबंदी

चरमपंथियों ने एक सप्ताह पहले स्कूलों में लड़कियों के पढ़ने पर पाबंदी की घोषणा की थी.

शेर अफ़ज़ल ख़ान
शेर अफ़ज़ल ख़ान के अनुसार लगभग 60 हज़ार छात्र-छात्राओं की शिक्षा प्रभावित हो रही है

ऐसी स्थिति में जो माता-पिता स्वात को छोड़कर दूसरी जगह जाने में सक्षम हैं वो निश्चित तौर पर स्वात छोड़कर दूसरी जगह जाना चाहेंगे.

लेकिन जिन लोगों को इलाक़े में रहना पड़ेगा उनके पास कोई आसान जवाब नहीं है.

इलाक़े में आम लोग सुरक्षाकर्मियों की क्षमता पर शक करते हैं कि वो तालेबान लड़ाकों को नियंत्रित करने कामयाब हो सकेंगे.

एक निवासी जो ज्यादातर लोगों की तरह अपना नाम नहीं बताना चाहते, कहते हैं, " तालेबान तो हर जगह है, जबकि सेना सिर्फ़ बैरिकेड में हैं."

स्कूल निशाने पर

 पिछले 20 महीनों में 187 स्कूलों पर हमले किए गए हैं जिन में 121 स्कूल लड़कियों के थे
शेर अफ़ज़ल ख़ान

सेना उन स्कूलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है जहाँ तालेबान संभावित हमले कर सकते हैं.

लेकिन माता-पिता को डर है कि जिन स्कूलों पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे वो स्कूल चरमपंथी हमलों के अधिक निशाने पर होंगे.

स्वात में पिछले दो वर्षों से तालेबान और सेना के बीच लड़ाई चल रही है. तालेबान अपनी तरह का इस्लाम लागू करना चाहते हैं जबकि सरकार उन्हें कुचलने के लिए हज़ारों सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर रखा है.

लेकिन चरमपंथियों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला करके उन्हें बचाव की मुद्रा में आने पर मजबूर कर दिया है. तालेबान ने सेना के शिविरों और चेकपोस्टों पर कई हमले किए हैं.

लोगों का ख़्याल है कि तालेबान स्कूलों पर इसलिए हमला कर रहे हैं ताकि वो इन स्कूलों को मदरसों में बदल सकें.

लड़ाई का मोर्चा

शिक्षा विभाग के एक अधिकारी शेर अफ़ज़ल ख़ान का कहना है, "पिछले 20 महीनों में 187 स्कूलों पर हमले किए गए हैं जिनमें 121 स्कूल लड़कियों के थे."

 तीन महीने पहले तालेबान ने छात्रों को स्त्री रोग वार्ड या प्रसव कक्ष में व्यवहारिक क्लास में शामिल होने पर पाबंदी लगा दी है
मेडिकल कॉलेज के एक प्रध्यापक

इसके अलावा 86 स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो रही है क्योंकि इनमें तालेबान या सेना के शिविर हैं या ये स्कूल लड़ाई का मोर्चा हैं जहाँ डर की वजह से शिक्षक और छात्र नहीं जाते.

खा़न का कहना है, "लगभग 60 हज़ार छात्र-छात्रओं की शिक्षा प्रभावित हो रही है और उच्च शिक्षा के केंद्र भी इससे अछूते नहीं हैं."

मिंगोरा के स्वात मिडिकल कॉलेज के एक प्रोफ़ेसर का कहना है, "तीन महीने पहले तालेबान ने छात्रों को स्त्री रोग वार्ड या प्रसव कक्ष में व्यावहारिक क्लास में शामिल होने पर पाबंदी लगा दी है."

इसके बाद तालेबान ने मेडिकल कॉलेज में अपने प्रतिनिधियों को भेजना शुरू कर दिया है ताकि इस बात की निगरानी की जा सके कि अस्पताल उनकी पांबदी को तोड़ तो नहीं रहे हैं.

उनका कहना है," हमें स्त्री रोग के क्लास को मरदान (दूसरे ज़िले) में करवा रहे हैं, अब यह प्रस्ताव है कि कॉलेज को ही मरदान में ले जाया जाए."

इससे जुड़ी ख़बरें
स्वात के स्कूलों पर तालेबान का क़हर
19 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
तालेबान की धमकी के बाद स्कूल बंद
16 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
स्वात: पुलिस स्टेशन पर आत्मघाती हमला
16 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तानी सांसद के घर रॉकेट हमला
25 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
स्वात में जारी है भीषण लड़ाई
31 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
चरमपंथियों को मारने का दावा
30 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>