|
पाकिस्तान में बम धमाका, दस की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के उत्तरी-पश्चिमी स्वात घाटी में एक आत्मघाती कार हमले में कम से कम दस लोगों की मौत हो गई है. पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों के मुताबिक यह हमला मिंगोरा शहर के एक सुरक्षा जाँच चौकी के नज़दीक किया गया. इस हमले में कम से कम 30 लोगों के घायल होने की भी ख़बर है. ख़बरों के मुताबिक मारे गए सभी लोग आम नागिरक हैं. ग़ौरतलब है कि स्वात इलाक़े में अल क़यदा और तालेबान चरमपंथियों और चरमपंथियों से हमदर्दी रखने वाले कबीलाई लोगों के साथ पाकिस्तान के सुरक्षा बलों संघर्ष होता रहा है. पाकिस्तानी अधिकारियों ने एएफ़पी समाचार एजेंसी को बताया कि हमलावर जाँच चौकी की तरफ़ बढ़ रहे थे लेकिन बीच रास्ते में ही कार में धमाका हो गया. टेलिवीज़न चैनलों का कहना है कि मिंगोरा शहर में कर्फ़्यू लगा दिया गया है. सुरक्षा बल चरमपंथियों की तलाश में जुटे हुए हैं. अगस्त 2007 से स्वात घाटी में सुरक्षा बलों और चरमपंथियों के बीच संघर्ष देखने को मिल रहा है. इस संघर्ष में अब तक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. | इससे जुड़ी ख़बरें हवाई हमलों में 60 'चरमपंथियों' की मौत18 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में विस्फोट, नौ मरे21 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में 22 लोगों के शव मिले25 जून, 2008 | भारत और पड़ोस 'तालेबान के हमलों में 40 प्रतिशत वृद्धि'25 जून, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||