|
चार अमरीकी सैनिक मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में चार अमरीकी सैनिक मारे गए हैं. तालेबान चरमपंथियों ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है. उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन यानी नैटो की अगुआई वाली अंतरराष्ट्रीय सैन्य गठबंधन ने हमले में अमरीकी सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है. घटना ननगरहार प्रांत की है. हमलावरों ने सैनिकों की गाड़ी को निशाना बनाकर बम विस्फोट किया. इस वर्ष अब तक चरमपंथी हमलों में 60 विदेशी सैनिकों की मौत हो चुकी है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ख़राब होती सुरक्षा स्थिति के बीच अमरीका अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती करने जा रहा है. उधर राजधानी काबुल में नैटो सैनिकों को निशाना बनाकर आत्मघाती बम हमले में दो लोगों की मौत हो गई. इस हमलें में 14 लोग घायल भी हो गए. हालाँकि कोई भी विदेशी सैनिक हताहत नहीं हुआ. कंधार शहर के मेयर के काफ़िले पर भी बम से हमला हुआ लेकिन वो बच गए. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हुए. कंधार के ही मैवंत ज़िले में अमरीकी सेना ने पाँच चरमपंथियों को मारने का दावा किया है. उधर नैटो सेना के लिए पाकिस्तान से अफ़ग़ानिस्तान आ रहे रसद से लदे ट्रकों पर हमला हुआ है जिसमें बीस ट्रकों को नुकसान पहुँचा है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'जंग हार रही है गठबंधन सेना'09 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस कार्यकाल के बाद भी पद पर रहेंगे करज़ई07 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ान राष्ट्रपति का चुनाव अगस्त में ही04 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस अमरीका अगस्त में चुनाव के पक्ष में01 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||