BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीका अगस्त में चुनाव के पक्ष में
हामिद करज़ई
हामिद करज़ई पर जल्दी चुनाव कराना चाहते हैं
अमरीका ने कहा है कि वह चाहता है कि अफ़गानिस्तान में राष्ट्रपति पद के चुनाव अगस्त में हों.

इसके पहले अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने कहा था कि देश में राष्ट्रपति चुनाव अप्रैल के अंत तक हो जाने चाहिए.

अमरीकी विदेश विभाग के प्रवक्ता रॉबर्ट वुड ने कहा कि अगस्त में चुनाव बेहतर रहेंगे क्योंकि इनमें ये सुनिश्चित किया जा सकेगा कि हर अफ़ग़ान नागरिक स्वतंत्र रूप से और सुरक्षित वोट दे सके.

उनका कहना था कि चुनाव आयोग भी अगस्त तक चुनाव कराने के पक्ष में है.

 अगस्त में चुनाव बेहतर रहेंगे क्योंकि इनमें ये सुनिश्चित किया जा सकेगा कि हर अफ़ग़ान नागरिक स्वतंत्र रूप से और सुरक्षित वोट दे सके
रॉबर्ट वुड, अमरीकी प्रवक्ता

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि यदि चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति करज़ई की बात मानी तो अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा ने 17 हज़ार अतिरिक्त सैनिक भेजने का जो वादा किया है, वो तब तक अफ़ग़ानिस्तान नहीं पहुँच पाएँगे और सुरक्षा की स्थिति बेहतर नहीं हो पाएगी.

दरअसल हामिद करज़ई का कार्यकाल 21 मई को ख़त्म हो रहा है और आशंका जताई जा रही है कि इससे आगे चुनाव टालने से अफ़ग़ानिस्तान में संवैधानिक संकट खड़ा हो सकता है.

अफ़ग़ानिस्तान के संविधान के मुताबिक राष्ट्रपति को ख़ुद चुनाव की तारीखें घोषित करने का अधिकार नहीं है.

संविधान के अनुच्छेद 61 के मुताबिक पाँच वर्ष का कार्यकाल ख़त्म होने से 30 से 60 दिनों पहले चुनाव हो जाना चाहिए.

अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों का कहना है कि सुरक्षा चिंताओं, ख़राब मौसम और साज़ोसामान की कमी के कारण इतनी जल्दी चुनाव करा पाना मुश्किल होगा.

बीबीसी संवाददाता के मुताबिक हामिद करज़ई पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि वो राष्ट्रपति चुनाव टाल कर अवैध तरीके से अपना शासन आगे बढ़ा रहे हैं.

अब जल्दी चुनाव कराने का बयान देकर उन्होंने गेंद चुनाव आयोग और विरोधियों के पाले में डाल दी है.

प्रदर्शनकारीतालेबान के ख़िलाफ़...
पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में हज़ारों लोगों ने तालेबान के विरुद्ध प्रदर्शन किया.
मुल्ला उमरपेशकश मंज़ूर नहीं
तालेबान ने राष्ट्रपति हामिद करज़ई की सशर्त पेशकश को ठुकरा दिया.
सैयद परवेज़ कमबख़्शज़िंदगी मिली रिहाई नहीं
इस नौजवान को अब फाँसी की सज़ा नहीं होगी. पर उसका जुर्म क्या था?
इससे जुड़ी ख़बरें
करज़ई ने जल्दी चुनाव की अपील की
28 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
हमारे लक्ष्य और ख़तरे एक हैं: क्लिंटन
27 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'अमरीकी अदालतों में जाने का हक़ नहीं'
21 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'अफ़ग़ानिस्तान में विफल नहीं होंगे'
20 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
नशे की गिरफ़्त में अफ़ग़ान पुलिस
18 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'एक ख़तरे से जूझ रहे हैं तीन देश'
16 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>