|
कार्यकाल के बाद भी पद पर रहेंगे करज़ई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने कहा है कि मई में अपना कार्यकाल ख़त्म होने पर वे राष्ट्रपति के पद से नहीं हटेंगे. उनका कहना है कि जब तक अगस्त में चुनाव नहीं हो जाते तब तक वे इस पद पर बने रहेंगे. संविधान के अनुसार चुनाव अप्रैल में होना चाहिए लेकिन देश का स्वतंत्र चुनाव आयोग चाहता है कि सुरक्षा और अन्य मुश्किलों के कारण चुनाव को अगस्त तक स्थगित कर देना चाहिए. राष्ट्रपति करज़ई का कार्यकाल 21 मई को ख़त्म होना है. इससे ये मुद्दा उठ खड़ा हुआ है कि मई से अगस्त तक अफ़ग़ानिस्तान में कौन शासन करेगा. संवैधानिक समस्या संविधान में करज़ई के कार्यकाल ख़त्म होने के बाद पद पर बने रहने का कोई प्रावधान नहीं है. उनके प्रतिद्वंद्वियों ने पहले ही उन पर ग़ैरक़ानूनी ढंग से सत्ता में बने रहने का आरोप लगाया है और माँग की है कि वे अपना पद छोड़ दें. राष्ट्रपति करज़ई ने कहा है कि वे इस मुद्दे पर कि अफ़ग़ानिस्तान में मई और अगस्त में देश में किसका शासन हो, राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा चाहते हैं. ये संभावना है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस विषय पर दख़ल दे और समस्या का कोई अंतरिम हल सुझाए. लेकिन दोनो पक्षों में मतभेदों को देखते हुए ये आशंका भी जताई जा रही है कि ये विवाद कहीं प्रदर्शनों और सड़कों पर झड़पों की शक्ल न ले ले. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीका अगस्त में चुनाव के पक्ष में01 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस करज़ई ने जल्दी चुनाव की अपील की28 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस हमारे लक्ष्य और ख़तरे एक हैं: क्लिंटन27 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस मारे गए नागरिकों की संख्या में वृद्धि17 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'अफ़ग़ानिस्तान की अनदेखी नहीं होगी'15 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस क्या अमरीकी बंदूकें तालेबान के पास?12 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||