|
अफ़ग़ानिस्तान में ब्रितानी सैनिक की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के अनुसार वहाँ ब्रिटेन के एक सैनिक की मौत हो गई है. वर्ष 2001 से अफ़ग़ानिस्तान में मरने वाले ब्रितानी सैनिकों की संख्या 145 हो गई है. शनिवार को भी अफ़ग़ानिस्तान के हेलमंद प्रांत में एक ब्रितानी सैनिक की मौत हो गई थी. फ़र्स्ट बटालियन द रायफ़ल्स का यह सैनिक देश के हेलमंद प्रांत में लश्कर गाह के दक्षिण में ब्रितानी और अफ़ग़ान सैनिकों की संयुक्त गश्त के दौरान दुश्मन की गोली का निशाना बना. रक्षा मंत्रालय के अनुसार - "यह सैनिक लश्कर गाह क्षेत्र के दक्षिण में ब्रितानी और अफ़ग़ान सेना की संयुक्त गश्त को दौरान दश्मन की गोली लगने के बाद घायल हो गया था और इसी को कारण उसकी मौत हो गई." इस सैनिक की मौत के बाद सैनिक के परिजनों को उसकी मौत की सूचना भेज दी गई है. संवेदना और प्रार्थना हेलमंद में टास्क फ़ोर्स के प्रवक्ता कमांडर पाउला रोवे ने कहा, "हेलमंद की टास्क फ़ोर्स में इस बहादुर सिपाही की मौत से शोक व्याप्त है. हम इस कठिन समय में उसके परिजनों, दोस्तों और कॉमरेडों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं." अफ़ग़ानिस्तान में सैन्य कार्रवाइयाँ चलाने वाले संगठन इंटरनेशनल सिक्योरिटी असिस्टेंट फ़ोर्स (आईएसएएफ़) के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल रिचर्ड ब्लेंचेट ने कहा, "हम उस सैनिक के परिजनों और दोस्तों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं जिसने अफ़ग़ानिस्तान में शांति और स्थायित्व लाने के लिए काम करते हुए अपनी जान दे दी." उन्होंने कहा, "हमने अपनी टीम का एक क़ीमती सदस्य खो दिया है और इस क्षति को पूरा आईएसएएफ़ महसूस करेगा." | इससे जुड़ी ख़बरें अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान के साथ संघर्ष10 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'नैटो क़ैदियों को सरकार को न सौंपे'13 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान हमले में नौ सैनिकों की मौत10 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस ब्रितानी सैन्य बढ़त पर दुविधा28 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान के बंकरों का पता चला22 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान के ख़िलाफ़ व्यापक अभियान19 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'दोस्ताना ग़लती' में तीन सैनिकों की मौत24 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस दबाव में हैं ब्रितानी सैनिकः सेना प्रमुख19 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||