BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 22 सितंबर, 2007 को 14:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तालेबान के बंकरों का पता चला
तालेबान लड़ाके
तालेबान के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय बलों ने हाल के महीनों में कई ज़ोरदार अभियान चलाए हैं
अफ़ग़ानिस्तान में एक संघर्ष के दौरान ब्रिटेन की अगुआई वाली बहुराष्ट्रीय सेना ने तालेबान निर्मित बंकरों का पता लगाया है.

बंकरों का ये जाल दक्षिणी हेलमंद प्रांत में मिला है. ये इलाक़ा शुरू से ही तालेबान के प्रभाव वाला माना जाता रहा है.

कई दिनों के ज़ोरदार संघर्ष के बाद अंतरराष्ट्रीय बल यहाँ नियंत्रण स्थापित करने की प्रक्रिया में है.

तालेबान के जिन बंकरों का पता चला है उन्हें रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर बनाया गया है, और उसमें रेत की बोरियों समेत कई रक्षात्मक उपाय किए गए हैं.

अधिकांश तालेबान लड़ाके इलाक़े से खदेड़े जा चुके हैं, और कार्रवाई में सैनिकों के साथ मौजूद बीबीसी के एक संवाददाता के अनुसार बंकरों के अच्छे हाल को देख कर स्पष्ट हो जाता है कि चरमपंथियों को लड़ाई का पर्याप्त अनुभव है.

अंतरराष्ट्रीय बल अब बंकरों को एक-एक करके नष्ट कर रहे हैं.

वे स्थानीय लोगों से वापस अपने घरों को लौटने की अपील भी कर रहे हैं.

अंतरराष्ट्रीय बलों का हमला शुरू होने के बाद बड़ी संख्या में लोग उस इलाक़े से पलायन कर गए थे, और अब लड़ाई ख़त्म हो जाने का भरोसा दिलाए जाने के बाद भी वे अपने घरों में लौटने को तैयार नहीं हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
तालेबान के ख़िलाफ़ व्यापक अभियान
19 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'कंधार में 40 तालेबान चरमपंथी मारे गए'
06 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>