BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 23 फ़रवरी, 2009 को 21:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तालेबान की 'संघर्षविराम' की घोषणा
पाकिस्तानी सेना (फ़ाइल फ़ोटो)
पाकिस्तानी सेना ने पिछले साल बाजौड़ में सैन्य अभियान शुरू किया था
पाकिस्तान के बाजौड़ इलाक़े के एक वरिष्ठ तालेबान नेता ने एकतरफा संघर्षविराम की घोषणा की है.

तालेबान के नेता फक़ीर मोहम्मद ने एक रेडियो भाषण में ये ऐलान किया.

फक़ीर मोहम्मद तालेबान के कमांडर माने जानेवाले बैतुल्ला महसूद के बाद दूसरे नंबर के नेता हैं.

उनका कहना था कि ये फ़ैसला इस इलाक़े और देश के हित में लिया गया है.

हालांकि इस पर पाकिस्तान की सेना की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है कि उन्हें संघर्षविराम स्वीकार है या नहीं.

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की सेना पिछले कई महीनों से तालेबान से बाजौड़ इलाक़े में संघर्ष कर रही है.

हाल में पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी ने कहा था कि वे इस इलाक़े पर जल्द नियंत्रण हासिल करने वाले हैं.

तालेबान का गढ़

बाजौड़ को तालेबान और अल-क़ायदा चरमपंथियों का गढ़ माना जाता है और अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे इस इलाक़े में 2006 से कई बार अमरीकी सेना का हमला हो चुका है.

उल्लेखनीय है कि हाल में पाकिस्तान सरकार और स्वात घाटी में तालेबान के बीच शरिया क़ानून लागू करने को लेकर शांति समझौता हुआ था.

स्वात घाटी के अधिकतर हिस्सों पर भी तालेबान का नियंत्रण है.

वर्ष 2007 से इस इलाक़े में तालेबान के विद्रोह के कारण हज़ारों लोग पलायन कर चुके हैं और बड़ी संख्या में स्कूलों को भी नष्ट कर दिया गया है.

इस शांति समझौते को लेकर अमरीका ने गहरी चिंता जताई थी.

इस समझौते पर नैटो के सदस्य देशों ने भी चिंता जताई है क्योंकि नैटो की सेनाएँ पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान की सीमा पर तालेबान चरमपंथियों से संघर्ष कर रही हैं और उनका मानना है कि इस समझौते से तालेबान की ताक़त बढ़ेगी.

स्वात के स्कूलपढ़ाई पर हावी लड़ाई
स्वात में स्कूल पर हो रहे चरमपंथी हमले से बच्चों का भविष्य मुश्किल में है.
पाक नृत्यांगना'नाचना मना है'
पाकिस्तान के स्वात में नृत्यांगनाओं के पेशे पर तालेबान की पाबंदी...
इससे जुड़ी ख़बरें
'आतंकवादी संगठन है तालेबान'
22 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
स्वात में वरिष्ठ अधिकारी रिहा
22 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में बम धमाका, 25 मारे गए
20 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'तालेबान मानवीयता के लिए ख़तरा'
18 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>