BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 18 फ़रवरी, 2009 को 11:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान में सरकार का पहला वर्ष पूरा

गिलानी सरकार कोई ठोस उपलब्धि हासिल नहीं कर सकी है
पाकिस्तान में मौजूदा सरकार ने एक साल पूरे कर लिए हैं, पिछले साल जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ को सत्ता से हटाकर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) सत्ता में आई.

18 फ़रवरी को पाकिस्तान में 'लोकतांत्रिक शक्तियों' की वापसी हुई और सैनिक शासक परवेज़ मुशर्रफ़ को पद छोड़ना पड़ा था.

पीपीपी पाकिस्तान के नवनिर्माण के नारे के साथ सत्ता में आई और उसने देश की प्रमुख समस्याओं का हल निकालने का वादा किया लेकिन ज्यादातर मोर्चों पर जनता नाउम्मीद ही हुई है.

देश में जातीय हिंसा, आतंकवाद और आर्थिक संकट कहीं से कम होता नहीं दिख रहा है.

बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के बाद हुए चुनाव में विजय हासिल करने वाली पीपीपी के नेतृत्व में 18 फ़रवरी को गठबंधन सरकार बनी जिसमें अवामी नेशनल पार्टी, जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम और मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट शामिल हैं.

नवाज़ शरीफ़ के नेतृत्व वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) मुशर्रफ़ के दौर में बर्खा़स्त जजों की बहाली के सवाल पर गठबंधन से अलग हो गई थी.

नई सरकार के शपथ लेने के कुछ सप्ताह बाद परवेज़ मुशर्रफ़ को अपने पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था क्योंकि उन्हें समर्थन देने वाली पार्टियाँ चुनाव में बुरी तरह हार गई थीं.

नवाज़ शरीफ़ और पीपीपी के आसिफ़ अली ज़रदारी के बीच राजनीतिक रस्साकशी के शुरूआत से ही चलती रही जबकि बड़े मुद्दों पर सरकार कोई निर्णायक क़दम नहीं उठा सकी.

दुनिया भर में मंदी का दौर शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान की आर्थिक हालत पतली थी, बेरोज़गारी और महँगाई के आँकड़े आसमान छू रहे हैं.

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में तालेबान और अल क़ायदा की चुनौती ज़रा भी कमज़ोर नहीं पड़ी है. सुरक्षा बलों और चरमपंथियों के बीच हुए संघर्ष में सैकड़ों जाने गई हैं.

चरमपंथियों को मारने की अमरीकी कोशिश में बड़ी संख्या में आम नागरिक मारे गए हैं जिससे अमरीका विरोधी भावनाएँ और बलवती हुई हैं.

अगर अगले साल तक पाकिस्तान के हालात सरकार के काबू में नहीं आए तो देश एक बार फिर राजनीतिक अनिश्चितता के भँवर में फँस सकता है.

 इफ़्तिख़ार चौधरी तहे दिल से शुक्रिया
पाक में इफ़्तिख़ार चौधरी महीनों बाद सार्वजनिक तौर पर दिखाई दिए और कहा...
यूसुफ़ रज़ा गीलानीपाकिस्तानी प्रधानमंत्री...
...के चुनाव में पीपीपी के उम्मीदवार यूसुफ़ रज़ा गीलानी की जीत तय है.
इससे जुड़ी ख़बरें
'सरबजीत की रिहाई के लिए सबूत नहीं'
11 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
भारत-पाक वार्ता 20 मई से फिर शुरू
09 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
ज़रदारी के ख़िलाफ़ लगा आरोप वापस
02 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
'पाकिस्तान ने परमाणु कचरा फेंका'
01 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में मंत्रियों ने शपथ ली
31 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
'आतंकवाद से लड़ना उच्च प्राथमिकता'
29 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>