BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 24 मार्च, 2008 को 16:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सार्वजनिक तौर पर दिखे इफ़्तिखार चौधरी
 इफ़्तिख़ार चौधरी
इफ़्तिख़ार चौधरी पाँच महीनों से नज़रबंद थे
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गीलानी के ताज़ा बयानों के कुछ देर बाद ही देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार चौधरी पहली बार सार्वजनिक तौर पर बाहर दिखाए दिए हैं.

यूसुफ़ रज़ा गीलानी ने संसद में सोमवार को कहा था कि राष्ट्रपति परवेज़ मुशरर्फ़ के आदेश पर आपातकाल के दौरान जिन जजों को हिरासत में लिया गया था वे उन्हें रिहा करने का आदेश देंगे.

नए प्रधानमंत्री गीलानी की घोषणा के बाद सोमवार को न्यायाधीश चौधरी के घर के बाहर लगी कटीली तार हटा दी गई.

ख़ुशी से दमकते इफ़्तिख़ार चौधरी जब अपने घर की बालकनी पर आए तो घर के बाहर खड़े सैकड़ों समर्थकों ने उनका स्वागत किया.

 मैं पूरे देश का शुक्रिया अदा करता हूँ जिसने पिछले पाँच महीनों से संघर्ष किया है
इफ़्तिख़ार चौधरी

उन्होंने लाउडस्पीकर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "मैं पूरे देश का शुक्रिया अदा करता हूँ जिसने पिछले पाँच महीनों से संघर्ष किया है."

उनका कहना था," मेरे पास शब्द नहीं है ये बताने के लिए कि मैं आप लोगों का कितना शुक्रगुज़ार हूँ."

नवंबर में परवेज़ मुशर्रफ़ ने कई जजों को हिरासत में लेने का आदेश दिया था. उन्होंने इफ़्तिख़ार चौधरी समेत कई जजों को आपातकाल के तहत बर्ख़ास्त कर दिया था.

इमरजेंसी लागू होते ही राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ ने मुख्य न्यायाधीश पद की ज़िम्मेदारी जस्टिस अब्दुल हमीद डोगर को सौंप दी थी.

सरकारी मीडिया ने एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के हवाले से कहा है कि बर्ख़ास्त किए गए सब जजों को घूमने-फिरने की आज़ादी है.

इससे पहले सोमवार को संसद ने यूसुफ़ रज़ा गिलानी को देश का नया प्रधानमंत्री चुना. उन्हें कुल 242 वोट मिले.

गीलानीवफ़ादार सिपाही गीलानी
प्रधानमंत्री पद के लिए पीपीपी की पसंद गीलानी पार्टी के वफ़ादार सिपाही हैं.
फ़हमीदा मिर्ज़ापहली महिला स्पीकर
पाकिस्तानी संसद में फ़हमीदा मिर्ज़ा को स्पीकर पद की शपथ दिलाई गई है
इससे जुड़ी ख़बरें
सभी जजों की रिहाई होगी: गीलानी
24 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
'लोकतंत्र का नया युग शुरू हो रहा है'
23 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
'संविधान संशोधन ही एकमात्र रास्ता'
18 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
ज़रदारी अब बने 'मिस्टर क्लीन'
14 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>