|
पाकिस्तान में मीडिया को मिलेगी आज़ादी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की नई सरकार ने मीडिया पर लगी पाबंदियों को हटाने की घोषणा की है, ये पाबंदियाँ पिछले वर्ष राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने लगाई थीं. पाकिस्तान की सूचना प्रसारण मंत्री शेरी रहमान ने शुक्रवार को संसद में एक नया विधेयक प्रस्तुत किया जिसके तहत टीवी चैनलों के सीधे प्रसारण पर लगी रोक हटाई जा रही है. मुशर्रफ़ सरकार ने राष्ट्रपति, सरकार या सेना की 'मानहानि' करने वाले पत्रकारों के लिए सज़ा का प्रावधान किया था जिसे नई सरकार ने ख़त्म करने की घोषणा की है. नवंबर में पाकिस्तान में इमरजेंसी लगाए जाने के बाद रेडियो, टीवी और अख़बारों में सरकार की आलोचना करने पर पाबंदी लगा दी गई थी. पाकिस्तानी पत्रकार शुरूआत से ही मीडिया पर लगाई गई पाबंदियों का विरोध करते रहे हैं. परवेज़ मुशर्रफ़ ने पत्रकारों पर नियंत्रण रखने के लिए पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेटरी अथॉरिटी (पेमरा) के प्रावधानों को सख़्त कर दिया था. शेरी रहमान ने कहा, "नए कानूनी प्रावधानों के तहत मीडिया पर लगाई गई सभी पाबंदियों को हटाया जा रहा है." पाकिस्तान में मीडिया को पूरी आज़ादी दी जा रही है जो लोकतंत्र के लिए आवश्यक है. उन्होंने कहा, "हम सब कुछ दुरुस्त कर रहे हैं और मीडिया को सिर्फ़ लाइव प्रसारण ही नहीं बल्कि हर वह कुछ प्रसारित करने की अनुमति होगी जो उन्हें ठीक लगे." राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने अपदस्थ मुख्य न्यायाधीश इफ़्तेख़ार चौधरी की रैलियों के सीधे प्रसारण दिखाए जाने के बाद टीवी चैनलों के लाइव ट्रांसमिशन पर रोक लगा दी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में मीडिया पर हमलों पर चिंता27 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ ने मीडिया पर लगाम कसी04 जून, 2007 | भारत और पड़ोस अध्यादेश वापस लेने का आश्वासन09 जून, 2007 | भारत और पड़ोस स्वतंत्र मीडिया पर अलग अलग राय10 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना 'बेनज़ीर धांधली उजागर करने वाली थीं'02 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में भारतीय चैनलों को अनुमति19 अगस्त, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस ख़बरों की उनकी परिभाषा27 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||