|
प्रमुख पाकिस्तीनी वकील ने इस्तीफ़ा दिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के एक पूर्व कैबिनेट मंत्री के साथ हुए मारपीट के विरोध में सुप्रीम कोर्ट के एक अधिवक्ता संघ प्रमुख ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. मामला मंगलवार का है जब पाकिस्तान के संसदीय मामलों के पूर्व मंत्री शेर अफ़ग़ान नियाज़ी पर कुछ लोगों ने हमला किया और उनके साथ मारपीट की. उनपर हुए हमले में वकीलों ने भी साथ दिया था. वकीलों के इस हमले में शामिल होने के विरोध में बुधवार को देश के नामी वकील एतज़ाज़ अहसन ने इस्तीफ़ा दे दिया. पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार मोहम्मद चौधरी की बर्खा़स्तगी को राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के विरोध के प्रतीक के रूप में बदलने में एतज़ाज़ अहसन ने प्रमुख भूमिका निभाई थी. वजह मंगलवार को कुछ लोगों ने पूर्व मंत्री नियाज़ी को घेर लिया, उनके साथ धक्कामुक्की की और उन्हें जूते-चप्पलों और हाथों से पीटने की कोशिश की थी. इस मारपीट में वकीलों ने भी साथ दिया था. एतज़ाज़ अहसन ने इसपर ऐतराज़ जताते हुए कहा कि वे खु़द को इस हमले से अलग करना चाहते थे . मार्च 2008 में इफ़्तिख़ार मोहम्मद चौधरी की बर्ख़ास्तगी और नवंबर में आपातकाल के दौरान उन्हें हटाए जाने पर एतज़ाज़ अहसन चौधरी के प्रमुख परामर्शदाता थे. जिस वजह से वे काफ़ी चर्चा में रहे. | इससे जुड़ी ख़बरें इफ़्तिख़ार चौधरी का आरोपों से इनकार13 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में असंतोष बढ़ा16 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस नज़रबंद जस्टिस चौधरी सक्रिय हुए21 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस चुनाव बाद पाक संसद की पहली बैठक17 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने हमले की निंदा की16 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||