BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 24 मार्च, 2008 को 09:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान में आज प्रधानमंत्री का चुनाव
यूसुफ़ रज़ा गीलानी
नेशनल असेंबली में बहुमत रखने वाले गठबंधन की अगुआ पार्टी पीपीपी ने यूसुफ़ रज़ा गीलानी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है
पाकिस्तानी संसद आम चुनावों के एक महीने से भी ज़्यादा समय के बाद सोमवार को देश का अगला प्रधानमंत्री चुनने जा रही है.

चुनाव में किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के कारण बेनज़ीर भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और नवाज़ शरीफ़ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) ने कुछ अन्य छोटे दलों के साथ मिलकर गठबंधन सरकार बनाने का फ़ैसला किया है.

गठबंधन का सबसे बड़ा दल होने के नाते प्रधानमंत्री का पद पीपीपी को मिला है और उसने इस पद के लिए यूसुफ़ रज़ा गीलानी को मैदान में उतारा है.

उनके ख़िलाफ़ राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के समर्थक चौधरी परवेज़ इलाही ने भी पर्चा भरा है लेकिन नेशनल असेंबली में सांसदों के अंकगणित के लिहाज़ से गीलानी का जीतना तय माना जा रहा है.

इस्लामाबाद से बीबीसी संवाददाता बारबरा प्लेट का कहना है कि यदि गीलानी प्रधानमंत्री चुन लिए जाते हैं तो उनके सामने इस्लामी चरमपंथियों और गंभीर आर्थिक दिक्कतों से निबटने के अलावा एक बड़े गठबंधन को एकजुट रखने की भी चुनौती होगी.

बारह साल बाद...

बेनज़ीर भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को क़रीब 12 साल बाद सरकार में आने का मौक़ा मिला है.

पीपीपी एक ऐसे गठबंधन सरकार की अगुवाई करेगी जिसके पास नेशनल असेंबली में स्पष्ट बहुमत है.

प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार चुनने में पीपीपी ने काफ़ी समय लगाया और तमाम नामों पर विचार के बाद यूसुफ़ रज़ा गीलानी के नाम की घोषणा की गई.

बिलावल भुट्टो और आसिफ़ अली ज़रदारी के साथ यूसुफ़ रज़ा गीलानी
यूसुफ़ रज़ा गीलानी पीपीपी के वफ़ादार और आसिफ़ अली ज़रदारी के क़रीबी माने जाते हैं

गीलानी पीपीपी के वफ़ादार और पार्टी के सह अध्यक्ष आसिफ़ अली ज़रदारी के क़रीबी माने जाते हैं.

मुशर्रफ़ के शासनकाल के दौरान उन पर काफ़ी दबाव पड़ा कि वे पीपीपी से अलग हुए धड़े के साथ जुड़ जाएँ. लेकिन गीलानी ने मुशर्रफ़ से समझौता करने से इनकार कर दिया.

इस कारण पार्टी के अंदर उनकी निष्ठा की काफ़ी सराहना होती रही है.

ग़ैर क़ानूनी सरकारी नियुक्तियों के मामले में उन्हें पाँच साल की सज़ा सुनाई गई थी और उन्हें वर्ष 2001 में जेल भी भेजा गया था.

गीलानी पर आरोप था कि संसद का स्पीकर रहते उन्होंने वर्ष 1993-96 के दौरान सरकारी नियुक्तियों में धाँधली की.

मुशर्रफ़ ने एक भ्रष्टाचार निरोधक अदालत का गठन कराया था और गीलानी को इसी अदालत ने दोषी ठहराया था.

मुशर्रफ़ के विरोधियों का कहना है कि उन्होंने ऐसे तरीक़े अपनाकर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सदस्यों को डराने और तोड़ने की कोशिश की.

गीलानीवफ़ादार सिपाही गीलानी
प्रधानमंत्री पद के लिए पीपीपी की पसंद गीलानी पार्टी के वफ़ादार सिपाही हैं.
फ़हमीदा मिर्ज़ापहली महिला स्पीकर
पाकिस्तानी संसद में फ़हमीदा मिर्ज़ा को स्पीकर पद की शपथ दिलाई गई है
सरबजीत सिंहज़िंदगी के लिए जंग
भारतीय क़ैदी सरबजीत को पाकिस्तान में फांसी से बचाने के प्रयास तेज़ हुए.
आसिफ़ अली जरदारी'टाइम लिमिट नहीं'
ज़रदारी ने कहा है कि प्रधानमंत्री का नाम तय करने की समयसीमा नहीं है.
इससे जुड़ी ख़बरें
'लोकतंत्र का नया युग शुरू हो रहा है'
23 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा आज
22 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
'संविधान संशोधन ही एकमात्र रास्ता'
18 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
ज़रदारी अब बने 'मिस्टर क्लीन'
14 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान: गठबंधन सरकार पर समझौता
09 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
जो बीत चुका, उसे पीछे छोड़ें: मनमोहन
05 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>