|
पाकिस्तान में मंत्रियों ने शपथ ली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने कैबिनेट के 24 सदस्यों को शपथ दिलाई है. फ़रवरी में हुए संसदीय चुनाव के बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) ने मिलकर गठबंधन सरकार बनाई है. कैबिनेट के 24 में से 11 सदस्य पीपीपी के हैं और नौ सदस्य पीएमएल(नवाज़) गुट के हैं. बाक़ी चार सदस्यों में से एक निर्दलीय सदस्य है और तीन सदस्य छोटी पार्टियों के हैं. मंत्रियों में दो महिलाएँ भी शामिल हैं- एक पीपीपी से और एक पीएमएल(नवाज़) से. सरकार के बयान के मुताबिक वित्त मंत्रालय का पदभार पीएमएल(नवाज़) के इसाक़ डार को दिया गया है जबकि पीपीपी के शाह महमूद क़ुरैशी विदेश मंत्री बने हैं. पीपीपी के चौधरी अहमद मुख़्तार को रक्षा मंत्रालय दिया गया है. कैबिनेट मंत्री बेनज़ीर भुट्टो की करीबी माने जाने वाली शेरी रहमान को सूचना मंत्री बनाया गया है. 60 वर्षीय इसाक़ डार 1997 में नवाज़ शरीफ़ सरकार में वाणिज्य मंत्री थे और 1998 में वित्त मंत्री रह चुके हैं. 1998 में पाकिस्तान ने परमाणु परीक्षण किया था और उस पर प्रतिबंध लगाए गए थे. उस दौरान पाकिस्तान के लिए आईएमएफ़ से आर्थिक पैकेज लेने में इसाक़ डार ने अहम भूमिका निभाई थी. वहीं नए विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी पंजाब प्रांत में पीपीपी अध्यक्ष हैं. पिछले हफ़्ते ही पीपीपी के यूसुफ़ रज़ा गीलानी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी.पीपीपी को चुनाव में सबसे ज़्यादा सीटें मिली थीं. परवेज़ मुशर्रफ़ के प्रति अपना विरोध जताने के लिए शपथ ग्रहण समारोह में नवाज़ शरीफ़ की पार्टी के कई लोग काली पट्टियाँ बांध कर आए थे. पाकिस्तान की गठबंधन सरकार में चार पार्टियाँ शामिल हैं- पीपीपी, पीएमएल(नवाज़), अवामी नेशनल पार्टी और जमात उलेमा-ए-इस्लाम. | इससे जुड़ी ख़बरें 'आतंकवाद से लड़ना उच्च प्राथमिकता'29 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'कश्मीरी बच्चों को बंदूक नहीं क़लम मिले'28 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान को जल्द बातचीत की उम्मीद27 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस गीलानी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली25 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस सार्वजनिक तौर पर दिखे इफ़्तिखार चौधरी24 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||