|
'कश्मीरी बच्चों को बंदूक नहीं क़लम मिले' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सहअध्यक्ष आसिफ़ अली ज़रदारी ने कहा है कि कश्मीर में बच्चों को बंदूक की जगह क़लम दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा है कि कश्मीर में शांति होनी चाहिए और इस कश्मीर नीति को वे पाकिस्तान की संसद में लेकर जाएँगे. जम्मू-कश्मीर के सत्ताधारी गठबंधन में शामिल पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ़्ती से मुलाक़ात के बाद ज़रदारी ने कहा कि लोकतंत्र में युद्ध के लिए कोई जगह नहीं होती. महबूबा मुफ़्ती से मुलाक़ात के बाद ज़रदारी ने पत्रकारों से बातचीत की और कहा, "कश्मीर से आई मेरी बहन कह रही हैं कि वे अमन की बात करने आई हैं. तो मैं ये कहना चाहता हूँ मेरी पार्टी का हमेशा से यही मानना रहा है. जनता जंग नहीं करती." पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ़्ती बेनज़ीर भुट्टो की मौत के प्रति संवेदना व्यक्त करने ज़रदारी से मिली थीं. इस मुलाक़ात में दोनों के बीच कश्मीर पर विस्तार से बातचीत हुई जिसके बाद ज़रदारी ने ये बयान दिया है. अमन आसिफ़ अली ज़रदारी ने कहा कि उनकी पार्टी कश्मीर में अमन चाहती है. उन्होंने वादा किया है कि उनकी पार्टी में इस दिशा में कश्मीर नीति लेकर आएगी. आसिफ़ अली ज़रदारी ने कहा कि वे चाहते हैं कि पूरे इलाक़े में शांति क़ायम हो और पाकिस्तान से लगी सभी सीमाओं पर अमन रहे. उन्होंने कहा, "हम तो चाहते हैं कि बंदूकों में ज़ंग लग जाए. हम तो आपसी भरोसा बढ़ाने के क़दमों की बात नहीं कर रहे. हम तो इस दिशा में कार्रवाई चाहते हैं. हम चाहते हैं कि हम आगे बढ़े और ये मसला हल हो."
ज़रदारी ने यहाँ तक कहा कि वे चाहते हैं कि जिन बच्चों के हाथ में बंदूकें हैं उन्हें क़लम दी जाए, उन्हें कारोबार दे दी जाए, तो बेहतर होगा. महबूबा मुफ़्ती ने भी कश्मीर मसले पर सुलह-सफ़ाई की पैरवी की और कहा कि इस समय ये मसला हल करने का सही समय है. उन्होंने कहा, "बहुत ख़ून बहा, यहाँ भी और वहाँ भी. हमें कोशिश करनी चाहिए कि सुलह-सफ़ाई हो. कारोबार बढ़ाना चाहिए और आने-जाने की सुविधाएँ मिलनी चाहिए." पाकिस्तान में कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के यूसुफ़ रज़ा गीलानी के नेतृत्व में नई गठबंधन सरकार बनी है. | इससे जुड़ी ख़बरें कश्मीर में मुठभेड़, पाँच की मौत23 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस सरबजीत की फाँसी 30 अप्रैल तक टली19 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस भारत प्रशासित कश्मीर में निवेशकों की रुचि17 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'सरबजीत की फाँसी की तारीख़ तय'16 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस कश्मीर को लेकर प्रतिबद्ध हैं: कियानी13 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'सरकार ने परिवार के लिए कुछ नहीं किया'07 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस मार्मिक जीवनी बनी कमाई का ज़रिया!06 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'आशा हो, तभी ज़िंदा रह सकते हैं' 04 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||