BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 16 मार्च, 2008 को 22:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'सरबजीत की फाँसी की तारीख़ तय'
सरबजीत सिंह की रिहाई के लिए भारत में प्रदर्शन हुए थे
पाकिस्तान से समाचार एजेंसियों ने बताया है कि भारतीय क़ैदी सरबजीत सिंह को अगले महीने एक अप्रैल को फाँसी दे दी जाएगी.

समाचार एजेंसी पीटीआई और रायटर्स के हवाले से बताया गया है कि सरबजीत को लाहौर में एक अप्रैल को फाँसी दिया जाना तय हुआ है.

रायटर्स के मुताबिक सरबजीत को फाँसी दिए जाने की इस तारीख़ की पुष्टि लाहौर से एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने की है.

हालांकि पाकिस्तान के मानवाधिकार मामलों के मंत्री अंसार बर्नी और सरबजीत सिंह के वकील अब्दुल हामिद राना ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

पाकिस्तान सरकार की ओर से भी इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

ग़ौरतलब है कि भारतीय मूल के सरबजीत सिंह को पाकिस्तान में वर्ष 1990 में हुए बम धमाकों के सिलसिले में गिरफ़्तार किया गया था और फिर उन्हें मौत की सज़ा सुनाई गई थी.

वर्ष 1991 से पाकिस्तान की जेल में सज़ा काट रहे सरबजीत की मौत की सज़ा माफ़ किए जाने और उसे वापस भारत आने देने के लिए अपील की जाती रही है पर पाकिस्तान सरकार ने क्षमादान की याचिका को ख़ारिज करते हुए सरबजीत की मौत की सज़ा बरकरार रखी है.

तारीख पर सवाल

सरबजीत की सज़ा की तारीख के बारे में पाकिस्तान के मानवाधिकार मामलों के मंत्री अंसार बर्नी ने कहा है कि उन्हें इस पर आश्चर्य है कि रविवार के दिन मौत का वारंट कैसे भेजा गया.

उन्होंने कहा कि सोमवार को ही वो इस बारे में पक्के तौर पर कुछ भी बताने की स्थिति में होंगे.

बीबीसी के साथ विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि मानवाधिकार मामलों का मंत्री होने के नाते वो राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ से अपील करेंगे कि सरबजीत सिंह को फाँसी न दी जाए.

दूसरी ओर सरबजीत सिंह के वकील अब्दुल हामिद राना ने भी ऐसी किसी भी जानकारी से इनकार किया कि सरबजीत सिंह को फाँसी दिए जाने की तारीख़ तय हो गई है.

बीबीसी के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें भी अख़बार की रिपोर्ट पढ़ने के बाद इसका पता चला.

हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि सरबजीत सिंह का आवेदन ख़ारिज हो जाने के बाद उन्हें तो कभी भी सज़ा दी जा सकती है.

दावा

रविवार को पाकिस्तान के एक अख़बार डेली एक्सप्रेस ने दावा किया था कि सरबजीत सिंह की मौत का वारंट कोट लखपत जेल भेज दिया गया है और एक अप्रैल को सरबजीत सिंह को फाँसी दे दी जाएगी.

 मैं मानवाधिकार के आधार पर राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ से अपील करूँगा कि सरबजीत सिंह की सज़ा कम कर दी जाए क्योंकि अगर किसी को उम्र क़ैद भी होती है तो वह 14 साल तक जेल में रहता है. लेकिन सरबजीत तो 18 साल से जेल में हैं
अंसार बर्नी, मानवाधिकार मंत्री

इस ख़बर की कुछ अन्य समाचार एजेंसियों की ओर से भी पुष्टि की जा रही है जिसके मुताबिक सरबजीत को फाँसी पर लटकाने की तारीख तय हो चुकी है.

पिछले दिनों पाकिस्तान सरकार ने एक अन्य भारतीय क़ैदी कश्मीर सिंह को मानवीय आधार पर रिहा कर दिया था. कश्मीर सिंह पर भी पाकिस्तान में जासूसी का आरोप था और वो 35 साल से पाकिस्तान की जेलों में सज़ा काट रहे थे.

जब पाकिस्तान सरकार से कश्मीर सिंह को क्षमादान देने की अपील की गई थी तो उनकी अपील के साथ सरबजीत की भी क्षमादान याचिका राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ को भेजी गई थी.

कश्मीर सिंह को तो रिहा कर दिया गया लेकिन सरबजीत सिंह की क्षमा याचिका रद्द कर दी गई.

कश्मीर सिंह की रिहाई में अहम भूमिका निभाने वाले पाकिस्तान के मानवाधिकार मामलों के मंत्री अंसार बर्नी ने बीबीसी को बताया कि अगर ये ख़बर सही है तो वे सरबजीत सिंह की मौत की सज़ा को कम कराने के लिए पहल करेंगे.

उन्होंने कहा, "मैं मानवाधिकार के आधार पर राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ से अपील करूँगा कि सरबजीत सिंह की सज़ा कम कर दी जाए. क्योंकि अगर किसी को उम्र क़ैद भी होती है तो वह 14 साल तक जेल में रहता है. लेकिन सरबजीत तो 18 साल से जेल में हैं."

पहल

अंसार बर्नी ने कहा कि अगर भारत भी पाकिस्तानी क़ैदियों को छोड़ने की पहल करता है तो इससे अच्छा माहौल बनेगा. उन्होंने कहा कि वे इस सिलसिले में जल्दी ही भारत का दौरा करेंगे.

कश्मीर सिंह को हाल ही में रिहा किया गया है

अंसार बर्नी ने बताया कि कश्मीर सिंह की रिहाई के कुछ दिन बाद ही भारत में एक पाकिस्तानी क़ैदी की मौत हो गई और मीडिया में इस तरह की बातें आई कि क़ैदी को प्रताड़ित किया गया था.

उन्होंने कहा, "मैं तो इसकी पुष्टि नहीं कर सकता लेकिन यहाँ की मीडिया ने इस ख़बर का ख़ूब प्रचार किया जिससे नकारात्मक असर पड़ा. थोड़ी मुश्किल भी आई है लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं."

यह पूछे जाने पर कि क्या राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ इस मामले पर कुछ करेंगे, अंसार बर्नी ने कहा, "पाकिस्तान में अभी जो हालात हैं, उससे तो मुझे थोड़ा शक है लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि अगर अल्लाह किसी की ज़िंदगी बचाना चाहे तो वह उसे ज़रूर बचा लेता है."

दूसरी ओर इस ख़बर के मीडिया में आने के बाद सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाक़ात करने वाली हैं. उन्होंने पाकिस्तान सरकार, मानवाधिकार मामलों के मंत्री अंसार बर्नी और पाकिस्तान की जनता से अपील की कि वे मानवाधिकार के आधार पर इस मामले में पहल करें.

सरबजीत सिंह की फ़ोटोसज़ा माफ़ी नहीं
सरबजीत सिंह की सज़ा माफ़ी की अपील परवेज़ मुशर्रफ़ ने ख़ारिज कर दी है
कश्मीर सिंह की भारत वापसीकश्मीर सिंह लौटे
35 साल बाद स्वदेश वापसी
इससे जुड़ी ख़बरें
सरबजीत को सज़ा माफ़ी से इनकार
06 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
कश्मीर और परमजीत की प्रेमकहानी
05 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
'आशा हो, तभी ज़िंदा रह सकते हैं'
04 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
35 साल बाद 'कश्मीर' की भारत वापसी
04 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
पैंतीस साल बाद कश्मीर आज़ाद
03 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
डूबते को मिला तिनके का सहारा
01 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
दलबीर कौर ने ख़ुदकुशी की कोशिश की
17 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सरबजीत मामले की समीक्षा की अपील
29 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>