|
कश्मीर और परमजीत की प्रेमकहानी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की जेल में 35 वर्ष गुज़ार कर लौटे कश्मीर सिंह की कहानी एक भावुक प्रेमकथा भी है. उनकी पत्नी परमजीत ने कभी उनकी वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी, उन्हें पक्का विश्वास था कि वे अपने जीवनसाथी और तीन बच्चों के पिता से ज़रूर मिल सकेंगी. जब कश्मीर सिंह का परिवार इतने लंबे विछोह के बाद एक दूसरे से मिला तो पाँचों लोग इस तरह गले मिले कि अलग होने को तैयार नहीं थे. उनकी जादू की झप्पी भारत के परंपरागत सामाजिक तौर-तरीक़ों के हिसाब से काफ़ी लंबी थी. 67 साल के कश्मीर सिंह धारीदार कमीज़ और पैंट में सैकड़ों लोगों की जोश भरी भावुक भीड़ के सामने आए, उन्होंने बहुत उत्साह के साथ हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. पैंतीस वर्षों तक खामोशी से अपने पति की वापसी का विश्वास लिए इंतज़ार करती रही परमजीत वाघा सीमा पर काफ़ी पहले से पहुँच गई थीं. सीमा पर मौजूद एक अधिकारी ने पति-पत्नी की मुलाक़ात के बारे में कहा, "ये एक बहुत ही भावुक लम्हा था, वे एक साथ हँस भी रहे थे और रो भी रहे थे." कश्मीर सिंह ने अपनी पत्नी को बहुत प्यार और अदब से बेगम कहकर बुलाया, और कहा कि वे जब उनसे बिछड़े थे तब वे जवान और सुंदर थीं. फिर उन्होंने चुटकी ली, "सुंदर तो आप अब भी हैं, बस थोड़ी उम्र ढल गई है." उन्होंने हँसते हुए कहा कि बच्चों के बारे में ज्यादा याद नहीं है लेकिन पत्नी की ढेर सारी यादें हैं. कश्मीर कहते हैं कि उनकी पत्नी की ही यादें हैं जिनकी वजह से वे जेल में क़ैद-ए-तन्हाई की तकलीफ़ को झेल सके. कश्मीर सिंह को 1973 में जासूसी के आरोप में मौत की सज़ा सुनाई गई थी और उनकी माफ़ी की अपील लंबित पड़ी थी. वाघा सीमा पर मुलाक़ात के बाद कश्मीर सिंह और परमजीत होशियारपुर ज़िले के अपने गाँव नंगल चौरां चले गए हैं जहाँ पूरा गाँव उनके जश्न में शामिल है. |
इससे जुड़ी ख़बरें दलबीर कौर ने ख़ुदकुशी की कोशिश की17 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस सरबजीत मामले की समीक्षा की अपील29 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस सरबजीत की सज़ा बरक़रार27 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस सरबजीत के मामले का गवाह मुकर गया05 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस भारतीय अधिकारी सरबजीत सिंह से मिले30 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस 'सरबजीत जैसे क़ैदियों को रिहा कर दें'30 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस सरबजीत की रिहाई के लिए ज्ञापन 27 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस सरबजीत से मिलने की इजाज़त26 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||