BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 02 अप्रैल, 2008 को 14:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ज़रदारी के ख़िलाफ़ लगा आरोप वापस
आसिफ़ ज़रदारी
ज़रदारी ने हमेशा कहा कि उनके ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के आरोप राजनीति से प्रेरित हैं
पाकिस्तान की सरकार ने पीपुल्स पार्टी के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो के पति आसिफ़ अली ज़रदारी के ख़िलाफ़ स्विट्ज़रलैंड में चल रहे लाखों डॉलर के धोखाधड़ी के मामले से अपना हाथ खींच लिया है.

स्विस बैंक के अधिकारी इस मामले की सुनवाई अब भी कर सकते हैं लेकिन वकीलों का कहना है कि पाकिस्तान सरकार के इस क़दम से ज़रदारी के ख़िलाफ़ आरोप तय होने की गुंजाइश बहुत कम हो गई है.

पाकिस्तान में नई सरकार पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सहयोग से बनी है.

राजनीति से प्रेरित

ज़रदारी ने कहा है कि उनके ख़िलाफ़ लगे भ्रष्टाचार के आरोप राजनीति से प्रेरित थे.

पिछले महीने पाकिस्तान की अदालत ने आसिफ़ अली ज़रदारी के ख़िलाफ़ लगे भ्रष्टाचार के सातो मामलों को ख़ारिज़ कर दिया था.

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ और पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो के बीच अक्तूबर 2007 में एक समझौता हुआ था जिसके तहत बेनज़ीर भुट्टो को स्वदेश वापसी की इजाज़त दी गई थी.

उसी समझौते में यह भी कहा गया था कि बेनज़ीर भुट्टो के पति आसिफ़ अली ज़रदारी के ख़िलाफ़ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को भी वापिस लिया जाएगा.

ज़रादरी के ऊपर पाकिस्तान में भ्रष्टाचार के आरोप एक दशक से भी ज़्यादा समय से लगे हुए थे.

हालांकि ज़रदारी 11 साल भ्रष्टाचार और अन्य आरोपों के सिलसिले में जेल में रहे लेकिन उन पर लगा आरोप सिद्ध नहीं हो पाया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
ज़रदारी अब बने 'मिस्टर क्लीन'
14 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
बेनज़ीर की राजनीतिक वसीयत सार्वजनिक
06 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
'पीएम का फ़ैसला करने की लिमिट नहीं'
06 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>