BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 20 फ़रवरी, 2009 को 07:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान में बम धमाका, 25 मारे गए
पाकिस्तान पुलिस (फ़ाइल फ़ोटो)
डेरा इस्माइल ख़ान में शिया-सुन्नी हिंसा पहले भी होती रही है
पाकिस्तान की पुलिस के अनुसार उत्तर-पश्चिम में स्थित डेरा इस्माइल ख़ान में शुक्रवार को हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 25 लोग मारे गए हैं. हमले में कम से कम 60 लोग घायल हुए हैं.

डेरा इस्माइल ख़ान पाकिस्तान के आंशिक रूप से स्वायत्ता प्राप्त कबायली इलाक़े के पास स्थित है और राजधानी इस्लामाबाद से 270 किलोमीटर दूर है.

इसके बाद शहर में कई जगह हिंसा की घटनाएँ हुई हैं. तनाव बढ़ जाने के बाद शहर में सेना को तैनात किया गया है और कर्फ़्यू लगा दिया गया है.

पुलिस के अनुसार धमाका एक शिया नेता शेर ज़मान के जनाज़े को निशाना बनाकर किया गया. उनकी गुरुवार को गोली लगने से मौत हो गई थी.

स्थानीय लोगों के मुताबिक शहर में तनाव फैल गया है और कुछ जगह पर फ़ायरिंग भी हुई है. कई वाहनों को भी आग लगा दी गई है.

 धमाका तब हुआ जब मारे गए शिया नेता का जनाज़ा रास्ते से गुज़र रहा था
प्रशासक मोहसिन शाह

वहाँ पहले भी शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच सांप्रदायिक हिंसा होती रही है.

हमलावर का शव मिला

इलाक़े के एक वरिष्ठ प्रशासक महोसिन शाह ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "धमाका तब हुआ जब मारे गए शिया नेता का जनाज़ा रास्ते से गुज़र रहा था."

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सानायुल्ला के हवाले से कहा, "यह एक आत्मघाती हमला था. हमें आत्मघाती हमलावर की कटी हुई टाँगें मिली हैं."

पिछले डेढ़ साल में वहाँ आत्मघाती और अन्य हमलों में सैकड़ों लोग मारे गए हैं.

नाइयों ने दाढ़ी बनाने से इनकार कर दिया हैदाढ़ी बनाने से इनकार
पाकिस्तान के सूबा सरहद के नाइयों ने दाढ़ी बनाने से इनकार कर दिया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान में धमाका, पाँच की मौत
07 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान बम धमाके में पाँच की मौत
26 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
अगवा पाकिस्तानी सैनिक रिहा हुए
04 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'फ़ौज कुछ सोच ज़रूर रही होगी'
11 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
तीन पाकिस्तानी सैनिकों के शव मिले
04 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>