|
पाकिस्तान बम धमाके में पाँच की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के सरहदी सूबे के शहर डेरा इस्माइल ख़ान में सोमवार को हुए एक धमाके में पाँच लोग मारे गए हैं और 10 अन्य घायल हो गए हैं. स्थानीय पुलिस अधिकारी अब्दुर रशीद का कहना था कि साइकिल पर बंधे बम में हुए धमाके में पाँच लोगों की मौत हो गई. ये धमाका डेरा इस्माइल ख़ान के व्यस्त इलाक़े में हुआ. ये धमाका सूबे सरहद के क़ानून मंत्री खलीफ़ा अब्दुल क़यूम के गुजरने से कुछ समय पहले हुआ. हालांकि पुलिस अधिकारी अब्दुर रशीद ने समाचार एजेंसी एएफ़सी से कहा,'' ये स्पष्ट नहीं है कि इस धमाके का निशाना अब्दुल क़यूम थे, अभी हमारी जाँच चल रही है और हम सबूत इकट्ठा कर रहे हैं.'' इसी इलाक़े में इस महीने की शुरुआत में एक नौजवान ने पुलिस पर आत्मघाती हमला किया था जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी. डेरा इस्माइल खान कस्बा पेशावर से करीब 300 किलोमीटर दूर है और कबायली इलाक़े वज़ीरिस्तान के काफ़ी करीब है. अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगा डेरा इस्माइल ख़ान हिंसा से प्रभावित इलाक़ा है. माना जाता है कि अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान शासन के पतन के बाद बड़ी संख्या में चरमपंथी इस इलाक़े में भाग कर आ गए थे. इस इलाक़े में बहुसंख्यक शिया और अल्पसंख्यक सुन्नियों के बीच भी हिंसा का इतिहास रहा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में 25 मरे19 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस अगवा पाकिस्तानी सैनिक रिहा हुए04 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'फ़ौज कुछ सोच ज़रूर रही होगी'11 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस तीन पाकिस्तानी सैनिकों के शव मिले04 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस इस्माइल ने करज़ई की पेशकश ठुकराई11 सितंबर, 2004 | भारत और पड़ोस हेरात में अमरीका ने सुलह कराई17 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||