|
स्वात में पाकिस्तानी पत्रकार की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की स्वात घाटी में एक टीवी पत्रकार की हत्या कर दी गई है. मूसा खान खेल नाम के ये पत्रकार सूफ़ी मोहम्मद के काफ़िले की रिपोर्टिंग के लिए वहाँ गए थे. 28 वर्षीय मूसा खान जियो टीवी चैनल के लिए काम करते थे. उन्हें स्वात के मट्टा इलाक़े में मारा गया जिस पर तालेबान का काफ़ी प्रभाव है. जियो चैनल पर एंकर ने ख़बर पढ़ते हुए कहा, "हमें ये बताते हुए खेद है कि जियो के संवाददाता मूसा खान की अज्ञात बंदूकधारियों ने हत्या कर दी है." बीबीसी संवाददाता रिफ़्तुल्ला औरकज़ई ने बताया है," वे मट्टा में रिपोर्टिंग के लिए गए थे. हमने उन्हें वहाँ देखा भी था. वापसी पर मंगोरा आते हुए कुछ अज्ञात लोग उन्हें अगवा करके ले गए. करीब 10-12 गोलियाँ उन्हें लगीं." संवाददाता का कहना है कि मूसा खान के शव को स्थानीय पत्रकारों ने चौक पर रखकर काफ़ी देर तक धरना दिया. उन्होंने बताया कि तीन वर्षों में यहाँ तीन पत्रकारों की हत्या की जा चुकी है. पाकिस्तान की सूचना मंत्री शेरी रहमान ने हत्या की निंदा की है और कहा है कि दोषियों की सज़ा दी जाएगी. अभी कुछ दिन पहले पाकिस्तान सरकार और स्वात घाटी में सक्रिय तालेबान ग्रुप के बीच शांति समझौता हुआ है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'तालेबान मानवीयता के लिए ख़तरा'18 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस स्वात में शरिया क़ानून पर समझौता16 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस स्वात में संघर्षविराम की घोषणा15 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस स्वात में संघर्ष, छह लोगों की मौत09 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||