|
स्वात में संघर्ष, छह लोगों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में स्वात घाटी में चरमपंथियों और सेना के बीच हुए संघर्ष में कम से कम छह लोग मारे गए हैं. मारे गए लोगों में एक पाकिस्तानी सैनिक भी शामिल है. माना जा रहा है कि कुछ नागरिक भी मारे गए हैं. पाकिस्तान सरकार ने इलाक़े में कर्फ्यू लगाया है ताकि सेना और तालेबान चरमपंथियों के बीच संघर्ष के दौरान नागरिकों की भी मौत हुई है. स्वात इलाक़ा अकसर तालेबान के निशाने पर रहता है. कुछ दिन पहले ही चरमपंथियों ने पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में पाँच और स्कूलों को उड़ा दिया था. ये घटना स्वात ज़िले के मिंगोरा शहर में हुई थी. दिसंबर में तालेबान ने एक फ़रमान जारी करके कहा था कि 15 जनवरी तक प्राइवेट स्कूल बंद कर दिए जाए. तालेबान इलाक़े में लड़कियों के लिए शिक्षा पर पाबंदी का अभियान चला रहा है. संवाददाताओं के मुताबिक मिंगोरा को छोड़कर स्वात के ज़्यादातर इलाक़ों पर चरमपंथियों का क़ब्ज़ा है. स्वात घाटी पाकिस्तान के प्रांत सरहदी सूबे या उत्तर पश्चिमी सीमा प्रांत में पड़ता है जो अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगा है. वहाँ भी तालेबान विद्रोहियों का ख़ासा प्रभाव माना जाता है. पाकिस्तानी सरकार के आंकड़ों के अनुसार सेना और चरमपंथियों के बीच हो रही लड़ाई में स्वात घाटी में 1200 नागरिकों और 189 फ़ौजियो ने अपनी जान गँवाई है. | इससे जुड़ी ख़बरें तीस पुलिसकर्मियों का अपहरण 04 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस स्वात घाटी में संघर्ष, 20 की मौत01 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस स्वात के बच्चों का बिखरता सपना30 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस स्वात के स्कूलों पर तालेबान का क़हर19 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||