BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 16 फ़रवरी, 2009 को 13:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
स्वात में शरिया क़ानून पर समझौता
स्वात घाटी

पाकिस्तान सरकार और सूबा सरहद की स्वात घाटी में सक्रिय तालेबान ग्रुप के बीच शांति समझौता हो गया है. इस समझौते के बाद अब स्वात घाटी में इस्लामी शरिया क़ानून लागू हो सकेगा.

रविवार को ही तालेबान ने स्वात घाटी में एकतरफ़ा संघर्षविराम की घोषणा की थी. इलाक़े के अधिकारियों ने तालेबान से अपील की है कि वो स्थायी रूप से अपने हथियार डाल दें.

एक समय पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रही स्वात घाटी का ज़्यादातर नियंत्रण तालेबान के हाथ में है.

वर्ष 2007 से इस इलाक़े में तालेबान के विद्रोह के कारण हज़ारों लोग पलायन कर चुके हैं और बड़ी संख्या में स्कूलों को भी नष्ट कर दिया गया है.

सूबा सरहद के मुख्यमंत्री अमीर हुसैन होती ने घोषणा की है कि एक समझौते पर हस्ताक्षर हुआ है, जिसके तहत मालाकंड डिविज़न में नई 'न्याय व्यवस्था' लागू होगी. मालाकंड डिविज़न में ही स्वात भी है.

समझौता

इस समझौते के कारण पूरे इलाक़े में एक अलग न्याय व्यवस्था तैयार हो जाएगी. बीबीसी संवाददाता मोहम्मद इल्यास ख़ान हाल ही में स्वात के दौरे पर थे.

 सिफ़ारिश और प्रस्ताव तैयार हो गए हैं लेकिन वे तभी लागू होंगे तब शांति स्थापित हो जाएगी
अमीर हुसैन होती, मुख्यमंत्री, सूबा सरहद

उनका कहना है कि तालेबान ने पहले से ही अपनी इस्लामी न्याय व्यवस्था तैयार कर रखी है. महिला शिक्षा के ख़िलाफ़ उनके अभियान के कारण ही लाखों बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पा रही है.

सूबा सरहद की सरकार स्थानीय चरमपंथी नेता सूफ़ी मोहम्मद के साथ बातचीत कर रही थी ताकि स्वात में जिस शरिया क़ानून को लागू किया जा रहा है, उसमें संशोधन किया जा सके.

सूफ़ी मोहम्मद तालेबान समर्थक मौलवी हैं. वे मौलाना फ़ज़लुल्लाह के ससुर हैं. मौलाना फ़ज़लुल्लाह इलाक़े में शरिया क़ानून लागू करने को लेकर हिंसक अभियान चला रहे हैं.

सूबा सरहद के मुख्यमंत्री अमीर हुसैन होती ने कहा है कि सूफ़ी मोहम्मद के प्रतिनिधिमंडल के साथ समझौता हो गया है और ये एक बड़ी उपलब्धि है.

उन्होंने कहा, "सिफ़ारिश और प्रस्ताव तैयार हो गए हैं लेकिन वे तभी लागू होंगे तब शांति स्थापित हो जाएगी." मुख्यमंत्री होती ने कहा कि राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने भी सैद्धांतिक रूप में इन प्रस्तावों को मंज़ूर कर लिया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि समझौता किसी दबाव में नहीं हुआ है और न ही ये असंवैधानिक है. उन्होंने कहा कि ये समझने के बाद ये समझौता हुआ है कि ये जनता की मांग है.

अपील

आमिर हुसैन होती ने कहा कि सरकार ने वो सब किया है जो वह कर सकती थी और उन्होंने तालेबान से अपील की है कि वो हथियार डाल दे.

स्वात के ज़्यादातर इलाक़ों पर तालेबान का नियंत्रण है

उन्होंने बताया कि सूफ़ी मोहम्मद के नेतृत्व में स्वात में लोया जिरगा का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी गुटों को साथ लेने की कोशिश की जाएगी.

दूसरी ओर तालेबान का कहना है कि वे दस्तावेज़ का अध्ययन करने के बाद ही स्थायी रूप से अपनी कार्रवाई रोकने पर विचार करेंगे.

समाचार एजेंसी एएफ़पी से सूफ़ी मोहम्मद ने कहा, "हम 22 बिंदुओं वाली मांग को लेकर सरकार के साथ बातचीत कर रहे थे. पाँच बिंदुओं पर असहमति थी, जिसे रविवार की बैठक में हटा दिया गया."

मालाकंड में शरिया क़ानून वर्ष 1994 से ही लागू है लेकिन अपील का मामला पेशावर हाई कोर्ट में जाता है, जो सिविल कोड के तहत काम करती है.

स्वात के स्कूलपढ़ाई पर हावी लड़ाई
स्वात में स्कूल पर हो रहे चरमपंथी हमले से बच्चों का भविष्य मुश्किल में है.
मुल्ला उमरपेशकश मंज़ूर नहीं
तालेबान ने राष्ट्रपति हामिद करज़ई की सशर्त पेशकश को ठुकरा दिया.
प्रदर्शनकारीतालेबान के ख़िलाफ़...
पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में हज़ारों लोगों ने तालेबान के विरुद्ध प्रदर्शन किया.
तालेबान लड़ाकेतालेबान की अदालतें...
अफ़ग़ान सीमा से सटे पाक इलाक़ों में बनीं तालेबान की अदालतें...
तारिक़ अज़ीज़ुद्दीनपाकिस्तानी राजदूत रिहा
पाकिस्तान के राजदूत तारिक़ को अपहर्ताओं ने तीन महीने बाद सकुशल रिहा कर दिया.
बेनज़ीर भुट्टो'महसूद का हाथ'
सीआईए प्रमुख ने बैतुल्लाह महसूद को बेनज़ीर की हत्या का ज़िम्मेदार ठहराया है.
पाक नृत्यांगना'नाचना मना है'
पाकिस्तान के स्वात में नृत्यांगनाओं के पेशे पर तालेबान की पाबंदी...
इससे जुड़ी ख़बरें
स्वात में संघर्षविराम की घोषणा
15 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
स्वात में संघर्ष, छह लोगों की मौत
09 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
तीस पुलिसकर्मियों का अपहरण
04 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
स्वात घाटी में संघर्ष, 20 की मौत
01 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
स्वात के बच्चों का बिखरता सपना
30 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
स्वात के स्कूलों पर तालेबान का क़हर
19 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
तालेबान की धमकी के बाद स्कूल बंद
16 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में बम धमाका, दस की मौत
01 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>